युवकों के भीड़ के आगे खुद ही दहशत में आ गया तेंदुआ

  • युवकों ने रस्सी से बांध किया वन विभाग के हवाले
  • नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम चकदह का मामला

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां (महराजगंज)। ग्रामीण  युवकों ने तेंदुए को घेरा तो वो इधर-उधर भागने लगा, फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया। तेंदुए का खाई में गिरना था कि युवकों की भीड़ उस पर टूट पड़ी। युवकों ने तेंदुए को रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कब्जे में ले लिया। इस समय तक तेंदुए की हालत अच्छी नहीं रह गई थी। भीड़ के आगे खुद ही दहशत में आ गये तेंदुए को लोगों ने रस्सी से बांध दिया और वन विभाग के हवाले कर दिया।

महराजगंज में पिछले कुछ दिनों से गांव वालों को डरा रहा तेंदुआ मंगलवार को युवकों के भीड़ के आगे पूरी तरह दहशत में आ गया। लोगों ने तेंदुए को घेरा तो वो इधर से उधर भागने लगा, फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया। तेंदुए का खाई में गिरना था कि भीड़ उस पर टूट पड़ी। कुछ लोगों ने तेंदुए को रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। इस समय तक तेंदुए की हालत अच्छी नहीं रह गई थी सो वन विभाग के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया।

DFO का कहना है कि तेंदुआ पानी में डूबने लगा था। इस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है। डॉक्टरों की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी हालत कैसी है। मंगलवार को दोपहर बाद तेंदुए ने नौतनवां के चकदह गांव के लालपुर टोला में रोहिन नदी के किनारे बकरी चरा रही एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था।

घायल महिला का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां जुट गए। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इस बीच तेंदुआ नजर आया तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया। भीड़ देख, तेंदुआ इधर-उधर भागा और नदी किनारे गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद भीड़ उस पर टूट पड़ी। हिम्मत दिखाते हुए लोगों ने तेंदुए को पकड़कर रस्सी में जकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे उत्तरी चौक के डिप्टी रेंजर और एसओ नौतनवां ने तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि चकदह टोला लालपुर की रहने वाली पुष्पा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी द्वारिका मंगलवार को दोपहर बाद गांव के पास नदी किनारे बकरी चराने गई थी। उसके साथ गांव की एक और महिला थी। इसी बीच बागीचे में छिपे एक तेंदुए ने पुष्पा पर हमला कर दिया। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो तेंदुआ झाड़ी में छिप गया। जख्मी महिला को रतनपुर सीएचसी भेजा गया। सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। तलाश करने के दौरान भी तेंदुए ने एक युवक पर हमला बोल दिया, जिससे लोग आक्रोशित हो गए।

Purvanchal Uncategorized

महराजगंज में पहली बार घोड़ी पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे संग झूमते निकले लोग निकले

महराजगंज जिले के एक अग्रवाल परिवार ने अपने बेटी की अनूठी शादी कर रच दिया इतिहास सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया। सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को […]

Read More
Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More
Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More