महराजगंज में पहली बार घोड़ी पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे संग झूमते निकले लोग निकले

  • महराजगंज जिले के एक अग्रवाल परिवार ने अपने बेटी की अनूठी शादी कर रच दिया इतिहास
  • सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया। सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को अपनाते हुए वैवाहिक संस्कार को आगे बढ़ाया।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

  • महराजगंज! महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया।
  • सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को अपनाते हुए वैवाहिक संस्कार को आगे बढ़ाया।
  • राजस्थान और भारत के कई हिस्सों में लड़कियों के शादी से कुछ दिन पहले बिंदोरी रस्म निभाई जाती है। इस रस्म में लड़की घोड़ी पर बैठती है और बैंड बाजा, डीजे के साथ बिंदोरी निकाली जाती है।

इस विंदोरी रस्म को सिसवा बाजार के एक मारवाड़ी परिवार द्वारा निकाला गया, जिसकी नगर के लोगों ने खुले दिल से सराहना की। सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया। सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को अपनाते हुए वैवाहिक संस्कार को आगे बढ़ाया।

सिसवा में भी बेटी निधि अग्रवाल की शादी के कुछ दिन पहले सज्जन अग्रवाल ने बिंदोरी निकाली। इसमें दूल्हे की तरह लड़की घोड़ी पर सवार हुई और बारात निकाली गई, जिसमे बैंड बाजा और डीजे की धुन पर परिवार रिश्तेदार,इष्ट मित्र और लड़की की सखियां नाचते गाते नगर में भ्रमण किया।

इस दृश्य को देख नगर के लोगों ने जम कर प्रशंसा की। इस रस्म के विषय में लड़की के पिता सज्जन अग्रवाल ने बताया कि समाज में ये संदेश दिया जाता है कि बेटा-बेटी समान है तो फिर शादी के समय लड़का ही घोड़ी पर क्यों बैठता है? लड़की घोड़ी पर क्यों नहीं बैठ सकती? इसी सोच के साथ इस परंपरा की शुरुआत हमने सिसवा से की है।

जब स्थानीय श्याम मंदिर से बिटिया की बिंदोरी निकली तो इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा था। वहीं इस अनुठे परम्परा से समाज को एक नया संदेश मिला है कि हमारी बेटियां बेटों से कहीं भी कम नहीं हैं । इस दौरान परिवार के बड़े पिता बाबूलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, डॉ विकास अग्रवाल , शिव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, शारदा देवी,चंदा अग्रवाल, एकता अग्रवाल,ई स्तुति अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सीमा अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More
Purvanchal

गोवा में हनी को नहीं भाया मून, हो गई मार-पीट, फिर क्या जो हुआ वो…

नवविवाहित जोड़े में हनीमून पर हुई मारपीट, पति को छोड़ फ्लाइट से लौटी दुल्हन दुल्हन ने अपने डॉ पति समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा कराया दर्ज उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शादी के महज दस दिन बाद ही हनीमून मनाने गए नवविवाहिता जोड़ी के बीच […]

Read More