
- घटना होने पर पुलिस की मदद करेंगे डिजिटल वॉरियर
- स्कूलों में भी चलेगा कार्यशाला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सूबे में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अब एक नई योजना चलाने की तैयारी की है। वर्ष 2018 के बाद से पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जमीनी मुखबिर तंत्र की जगह अब पुलिस को डिजिटल वॉरियर देंगे सूचना। ताकि छोटी-छोटी घटनाएं पुलिस को जल्द पता चल सके। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश में साइबर अपराधियों की धर-पकड़ और उनपर नकेल कसने के लिए एक नई योजना तैयार की गई है जिसे डिजिटल वॉरियर के नाम से जाना जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेक न्यूज, सोशल मीडिया पर बिना सुबूत या फिर किसी भी तरह के साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में डिजिटल वॉरियर तैयार किए जाएंगे और पुलिस उनसे तालमेल रखेगी ताकि पुलिस को छोटी-छोटी घटनाओं की सूचना मिल सके। DGP ने बताया कि यही नहीं साइबर अपराध से बचने के स्कूलों-कॉलेजों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।