चलो अयोध्या धाम बोलो जय श्री राम…. लल्ला बाबा

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ के महंत लल्ला बाबा ने आगामी 25 दिसम्बर को लखनऊ से अयोध्या धाम सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा को लेकर छोहरिया माता मन्दिर प्रांगण के सत्संग भवन मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शैलू पांडे, धावा के महंत रघुनाथ महाराज का सहयोग रहा। मीडिया से बातचीत करते हुए लल्ला बाबा ने कहा है कि मां के आदेश और सभी सनातनियों के सहयोग से द्वितीय सनातन धर्म पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य सभी सनातनियों को जागरूक करने का है। अगर हम आज जागरूक नही होंगे , अपना धर्म, अपना संस्कार, अपनी परम्परा और रीति-रिवाज को लेकर आने वाली पीढ़ी को जागरूक नही करेंगे और अगर हम एक नही होगें तो सनातन के लिए शुभ संकेत नही है।

आज आप देख रहें बंग्लादेश की क्या स्थिति है । पूरे बंग्लादेश मे हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। हिन्दू मंदिरों को क्षतिग्रस्त किये जा रहें है।बहराइच, सम्भल जैसे घटनाक्रम ,समाज मे दोहराया जा रहा है। आज हमे नयी पीढ़ी को गुमराह करने वाले विघटन कारी और सामाजिक तत्व और सनातन विरोधियों से बचाना हमारी इस यात्रा का मकसद है। सभी सनातनियों को एकता की डोर में बांधना बहुत जरूरी है।अगर हम एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।

देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सबको एक होने की बात कह रहे हैं इसका हम सभी को पालन करना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र के विषय मे यात्रा के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है। पूरे सनातन पदयात्रा के दौरान सनातनी शुभचिंतकों द्वारा फूलमालाओं के साथ पैदल यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। मंदिर शक्तिपीठ द्वारा पद यात्रियों के लिए भोजन और विश्राम की पूरी व्यवस्था रहेगी। इस पद के दौरन मां छोहरिया की कृपा से युवा,बुजुर्ग, बच्चे और महिलायें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। उम्मीद है हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे।

यह यात्रा 25 दिसम्बर दिन बुधवार को समय ,सुबह 08 बजे मां छोहरिया की पूजा अर्चना के साथ पंडित शैलेंद्र शास्त्री के नेतृत्व मे पांच विद्वान पंडितों के द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम की स्तुति बंदन एवं शंखनाद के साथ यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा । यात्रा का पहला विश्राम, नेता श्याम लाल यादव स्मारक इंटर कॉलेज सफदरगंज मे होगा ।
26 दिसम्बर दिन गुरूवार को रात्रि विश्राम एवं भोजन रामनरेश होटल भेलसर अयोध्या मे होगा। 27 दिसम्बर दिन शुक्रवार को रात्रि विश्राम एव॔ भोजन नेपाली बाबा आश्रम, बालू घाट अयोध्या बाईपास मे होगा, 28 दिसम्बर दिन शनिवार को पद यात्रियों द्वारा सरयू जी मे सामूहिक स्नान, हनुमान जी एवं मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम लला के दर्शन कर पुन्य अर्जित करेंगे।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर छाया यूपी CM ऑफिस का ‘एक्स’ हैंडल

छह मिलियन 60 लाख हुई फॉलोअर्स की संख्या सभी सोशल मीडिया साइट्स पर काफी सक्रिय हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ। यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनोदिन काफी तेजी से बढ़ रही है। जनता से संवाद और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण में […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

बेखौफ चोर, बेबस पुलिस: इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

पुलिस अफसर मौके पर, कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी लॉकर काटे, दीवार काटकर अंदर घुसे चोर पुलिस CCTV फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है, ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी में दुकान या फिर बैंक की सुरक्षा के लिए सावधान रहिए। चोरों में अब पुलिस का खौफ नहीं है। आम आदमी तो दूर की […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी

मैनुअल वॉक-बिहाइंड स्वीपिंग मशीन और बैटरी ऑपरेटेड वैक्यूम टाइप लिटर पिकर का होगा उपयोग उपकरणों की खरीद पर मेला प्राधिकरण की ओर से खर्च किए जाएंगे 45 से 50 लाख रुपए आधुनिक उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साफ और हरित वातावरण की होगी अनुभूति महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, […]

Read More