चलो अयोध्या धाम बोलो जय श्री राम…. लल्ला बाबा

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ के महंत लल्ला बाबा ने आगामी 25 दिसम्बर को लखनऊ से अयोध्या धाम सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा को लेकर छोहरिया माता मन्दिर प्रांगण के सत्संग भवन मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शैलू पांडे, धावा के महंत रघुनाथ महाराज का सहयोग रहा। मीडिया से बातचीत करते हुए लल्ला बाबा ने कहा है कि मां के आदेश और सभी सनातनियों के सहयोग से द्वितीय सनातन धर्म पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य सभी सनातनियों को जागरूक करने का है। अगर हम आज जागरूक नही होंगे , अपना धर्म, अपना संस्कार, अपनी परम्परा और रीति-रिवाज को लेकर आने वाली पीढ़ी को जागरूक नही करेंगे और अगर हम एक नही होगें तो सनातन के लिए शुभ संकेत नही है।

आज आप देख रहें बंग्लादेश की क्या स्थिति है । पूरे बंग्लादेश मे हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। हिन्दू मंदिरों को क्षतिग्रस्त किये जा रहें है।बहराइच, सम्भल जैसे घटनाक्रम ,समाज मे दोहराया जा रहा है। आज हमे नयी पीढ़ी को गुमराह करने वाले विघटन कारी और सामाजिक तत्व और सनातन विरोधियों से बचाना हमारी इस यात्रा का मकसद है। सभी सनातनियों को एकता की डोर में बांधना बहुत जरूरी है।अगर हम एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।

देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सबको एक होने की बात कह रहे हैं इसका हम सभी को पालन करना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र के विषय मे यात्रा के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है। पूरे सनातन पदयात्रा के दौरान सनातनी शुभचिंतकों द्वारा फूलमालाओं के साथ पैदल यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। मंदिर शक्तिपीठ द्वारा पद यात्रियों के लिए भोजन और विश्राम की पूरी व्यवस्था रहेगी। इस पद के दौरन मां छोहरिया की कृपा से युवा,बुजुर्ग, बच्चे और महिलायें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। उम्मीद है हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे।

यह यात्रा 25 दिसम्बर दिन बुधवार को समय ,सुबह 08 बजे मां छोहरिया की पूजा अर्चना के साथ पंडित शैलेंद्र शास्त्री के नेतृत्व मे पांच विद्वान पंडितों के द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम की स्तुति बंदन एवं शंखनाद के साथ यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा । यात्रा का पहला विश्राम, नेता श्याम लाल यादव स्मारक इंटर कॉलेज सफदरगंज मे होगा ।
26 दिसम्बर दिन गुरूवार को रात्रि विश्राम एवं भोजन रामनरेश होटल भेलसर अयोध्या मे होगा। 27 दिसम्बर दिन शुक्रवार को रात्रि विश्राम एव॔ भोजन नेपाली बाबा आश्रम, बालू घाट अयोध्या बाईपास मे होगा, 28 दिसम्बर दिन शनिवार को पद यात्रियों द्वारा सरयू जी मे सामूहिक स्नान, हनुमान जी एवं मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम लला के दर्शन कर पुन्य अर्जित करेंगे।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More