प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के साथ ही रोडवेज डिपो परिसर में रविवार की दोपहर और शाम के समय PCS की परीक्षा देने आए आवेदकों की भीड़ जमा दिखी। जनपद के 14 केंद्र पर PCS की परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। रोडवेज निगम की ओर से प्रयागराज और अयोध्या, सुलतानपुर रूट पर लगभग 35 बसों का संचालन कराया गया। शनिवार देर शाम से रोडवेज डिपो परिसर में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा होने लगी थी।
इसे लेकर पुलिस बल भी तैनात रहे। प्रथम पाली की परीक्षा का समापन होने के बाद दोपहर के समय प्रयागराज, अयोध्या रूट पर यात्रा करने वाले परीक्षार्थियों को बस में बैठने धक्का मुक्की भी करनी पड़ी। शाम के समय परीक्षा का समापन होने के बाद अपने-अपने घर जाने के लिए परीक्षार्थियों ने बस में सवार होने के लिए रोडवेज डिपो परिसर के साथ ही शहर के भगवा चुंगी चौराहे पर परिश्रम किया।
मामले की जानकारी के बाद नगर कोतवाल अर्जुन सिंह, एंटी रोमियो टीम की प्रभारी प्रीति कटियार,PAC के साथ दोनों ही सार्वजनिक स्थलों पर परीक्षार्थियों को सुरक्षित बसों में बैठाया। वह दूसरी ओर दिल्ली रूट की ट्रेन निरस्त होने के बादशाम तक स्टेशन परिसर में सन्नाटा पत्र रहा लेकिन परीक्षा के समापन के बाद देर शाम तक जंक्शन के अलग-अलग प्लेटफार्म पर यात्रियों का समूह दिखाई दिया।