अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। सूबे की सरकार ने 15 पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है जिसमें जौनपुर के पुलिस कप्तान डॉ॰ अजय पाल शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इनके स्थान पर अंबेडकरनगर के पुलिस कप्तान डॉ॰ कौस्तुभ को जनपद जौनपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। डॉ॰ कौस्तुभ मूल रूप से बिहार के पटना के निवासी है। इन्होंने MBBS की पढ़ाई की है। ये नोएडा में सहायक पुलिस अधीक्षक और गोरखपुर पे एसपी सीटी के पद पर कार्यरत रह चुके है। इसके अलावा डॉ॰ कौस्तुभ संतकबीर नगर, वाराणसी, सोनभद्र, गोरखपुर, संत कबीर नगर और महाराजगंज ज़िलों में बतौर एसपी रह चुके है। इन्हें वर्ष 2021 में डीजीएस कमेंडेशन डिस्क सिल्वर और वर्ष 2023 में DGS कमेंडेशन डिस्क गोल्ड से सम्मानित किया गया है।