सोशल मीडिया पर छाया यूपी CM ऑफिस का ‘एक्स’ हैंडल

  • छह मिलियन 60 लाख हुई फॉलोअर्स की संख्या
  • सभी सोशल मीडिया साइट्स पर काफी सक्रिय हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनोदिन काफी तेजी से बढ़ रही है। जनता से संवाद और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण में योगी आदित्यनाथ काफी आगे रहते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी जबर्दस्त सक्रियता रहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट (CM Office, GoUP) पर भी फॉलोअर्स की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रविवार को यह संख्या छह मिलियन (60 लाख) पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी ‘एक्स’ अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 30.9 मिलियन (3.09 करोड़), इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 13.1 मिलियन (1.31 करोड़) है। इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या छह मिलियन (60 लाख) पहुंच गई है।

योगी आदित्यनाथ के व्हाट्सऐप चैनल पर 35.36 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 2017 में सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने जिस तरह राज्य में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून और व्यवस्था में व्यापक सुधार किए, उससे उनकी लोकप्रियता नए मुकाम पर पहुंच गई है।

आमजन से संवाद के लिए जाने जाते हैं योगी

योगी आदित्यनाथ आमजन से संवाद के लिए जाने जाते हैं। वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक तरफ बच्चों से मुखातिब होकर प्यार लुटाते हैं तो दूसरी तरफ ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याओं को उनके पास जाकर सुनते भी हैं और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी करते हैं। योगी आदित्यनाथ नियमित रूप से पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र को लेकर संवाद स्थापित करते हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से आई शिकायतों को भी संज्ञान में लेकर निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश देते हैं।

Purvanchal Uttar Pradesh

डॉ॰ कौस्तुभ होंगे जनपद जौनपुर के नए पुलिस कप्तान

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। सूबे की सरकार ने 15 पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है जिसमें जौनपुर के पुलिस कप्तान डॉ॰ अजय पाल शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इनके स्थान पर अंबेडकरनगर के पुलिस कप्तान डॉ॰ कौस्तुभ को जनपद जौनपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया […]

Read More
Central UP

चलो अयोध्या धाम बोलो जय श्री राम…. लल्ला बाबा

ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ के महंत लल्ला बाबा ने आगामी 25 दिसम्बर को लखनऊ से अयोध्या धाम सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा को लेकर छोहरिया माता मन्दिर प्रांगण के सत्संग भवन मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शैलू पांडे, धावा के […]

Read More
Uttar Pradesh

PCS के परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन और रोडवेज डिपो पर लगा जाम

प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के साथ ही रोडवेज डिपो परिसर में रविवार की दोपहर और शाम के समय PCS की परीक्षा देने आए आवेदकों की भीड़ जमा दिखी। जनपद के 14 केंद्र पर PCS की परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। रोडवेज निगम की ओर से प्रयागराज और अयोध्या, सुलतानपुर रूट […]

Read More