चिनहट क्षेत्र इंडियन ओवरसीज बैंक चोरी कांड : पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया दो अभी पुलिस की पकड़ से दूर

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बिहार राज्य से आकर चिनहट क्षेत्र स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस अभियान दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। दो फरार चोरों ने जिस तरह से बैंक से करोड़ों का सामान उड़ाया, उसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान था। चिनहट क्षेत्र के मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया गया। इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले दो बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है। पहली मुठभेड़ लखनऊ में हुई, वहीं दूसरी दूसरी गाजीपुर में। इन्हीं मुठभेड़ में दोनों बदमाशों की मौत हो गई। बैंक की चोरी के बाद से ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान चल रहा है।

बताया गया कि लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश 29 वर्षीय सोबिंद कुमार को गोली लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद एक अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा था। पुलिस की 24 घंटे के अंदर बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के साथ यह दूसरी मुठभेड़ थी। जिसमें दूसरा बदमाश सनी भी मारा गया। सोमवार को पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक के चिनहट ब्रांच में हुई चोरी के 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। बैंक में चोरी को सात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था, जिनमें से तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। वहीं दो पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। जबकि दो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं । बैंक लॉकर चोरी मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। अरविंद और कैलाश बिंद मुंगेर के हैं, जबकि बलराम भागलपुर का रहने वाला है। वहीं सोविंद कुमार की मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो चुकी है। सोविंद भी बिहार के मुंगेर का रहने वाला था।

DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बैंक में चोरी के बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय थी और जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां जलसेतु क्षेत्र गांव लौलई से जा रही है, जो बैंक चोरी मामले से जुड़ी हो सकती हैं। ये सूचना मिलने पर क्राइम टीम पूर्वी व चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची।  जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जब यह गाड़ियां वहां से गुजर रही थी। तब इनसे पूछताछ के लिए इनको रोका गया तभी एक गाड़ी से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इसके बाद उन्होंने खेतों की तरफ भागने की कोशिश किया, इस दौरान कुछ बदमाश भाग गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक पैर पर गोली लगी। जिसके बाद घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

 

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More