महाकुम्भ को लेकर प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों भी की जा रहीं तैयारियां

  • CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी स्थलों पर किया जा रहा मूलभूत सुविधाओं का विकास
  • यातायात, आवास, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा प्रबंधन जैसी सुविधाओं पर है फोकस
  • अयोध्या में राम मंदिर परिसर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में की जाएगी विशेष व्यवस्था

महाकुम्भनगर । सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ को लेकर तैयारियां सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं हो रही हैं, बल्कि इसका असर प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी होने जा रहा है। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं और पर्यटकों द्वारा प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, मीरजापुर, लखनऊ में भी बड़ी संख्या में आवागमन संभावित है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन स्थानों पर भी मूलभूत सुविधाएं विकसित किए जाने के निर्देश दिए हैं। अनुमानित 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए, इन सभी धार्मिक स्थलों पर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिसमें यातायात व्यवस्था का विस्तार, आवास सुविधाओं का विकास, स्वच्छता एवं पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षा प्रबंधन शामिल हैं। विशेष रूप से प्रयागराज में त्रिवेणी संगम क्षेत्र, अयोध्या में राम मंदिर परिसर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

मूलभूत सुविधाओं के लिए लगभग 65 करोड़ के प्रस्ताव

नगर विकास विभाग के द्वारा इन सभी धार्मिक स्थलों के लिए लगभग 65 करोड़ रुपए की धनराशि प्रस्तावित की गई है। इसमें अयोध्या के लिए 12.41 करोड़ रुपए, अयोध्या UPSTDC (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम) के लिए 5.25 करोड़ रुपए, मीरजापुर के लिए 10.87 करोड़ रुपए, चित्रकूट के लिए 4.85 करोड़ रुपए, भदोही के लिए 1.38 करोड़ रुपए और लखनऊ के लिए 28.68 करोड़ रुपए की धनराशि प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित मूलभूत सुविधाओं में अस्थाई आवासीय व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी और स्विस कॉटेज की स्थापना की जाएगी।

ये भी पढ़ें

देश के पर्यटन का ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश

वहीं खान-पान की व्यवस्था के तहत अस्थाई किचन की स्थापना प्रस्तावित है। प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत विद्युत सजावट और मोबाइल जेनसेट की आपूर्ति की जाएगी, जबकि ठंड से बचाव के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्वच्छ पेयजल, अस्थाई और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था, सफाई के लिए मैनपावर और सौंदर्यीकरण के तहत रंगाई पुताई और वॉल पेंटिंग प्लेस मेकिंग के कार्य कराए जाएंगे। शौचालय निर्माण का कार्य स्वच्छ भारत मिशन (SBM) मद से किया जाएगा। जबकि अलाव और कंबल की व्यवस्था राजस्व विभाग के आपदा राहत प्रबंधन विभाग से की जाएगी। प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम और नगर निकाय द्वारा जबकि साइनेज की व्यवस्था पर्यटन, सूचना एवं लोक निर्माण विभाग से की जाएगी।

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विशेष समिति का गठन

विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष समिति का गठन किया जाएगा। समिति का उद्देश्य अस्थाई आवासीय व्यवस्था, टेंट सिटी समेत अन्य कार्यों के संबध में निर्णय लेना होगा। समिति की अध्यक्षता संबंधित मंडलायुक्त द्वारा की जाएगी, जबकि समिति के सदस्यों में संबंधित जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी, संबंधित निकाय, UPSTDC लखनऊ द्वारा नामित अधिकारी होंगे। समिति परियोजनाओं का औचित्य, अपरिहार्यता एवं आगणन का मूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही, कार्यदायी संस्था का भी चयन किया जाएगा। UPSTDC को तंबू एवं किचन व्यवस्था के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में चुना जाना है। वहीं, समिति अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित प्रस्ताव तैयार करेगी, जिसे कुम्भ मेलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। अंतिम अनुमोदन प्रक्रिया के तहत शीर्ष समिति की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा, जिसमें अनुमोदन के बाद महाकुम्भ बजट से धनराशि आवंटित की जाएगी।

Central UP Health Raj Dharm UP

अटल स्वास्थ्य मेले में चेतना डेंटल सेंटर की धूम

पहले दिन किया करीब 150 मरीजों का दंत परीक्षण इंट्रा ओरल मशीन से की गई मरीजों के दांतों की स्कैनिंग मरीजों को मुफ्त में वितरित की गई दवाएं और टूथपेस्ट लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिलकुशा लॉन में लगे दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ में चेतना डेंटल […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

देश के पर्यटन का ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश

रंग लाई धार्मिक पर्यटन के विस्तार की योगी सरकार की नीतियां CM की दूरदर्शी सोच से यूपी बना पर्यटकों के लिए दुनिया का पांचवां सबसे पसंदीदा स्थल योगी सरकार के कार्यकाल में 200 करोड़ पर्यटकों ने किया यूपी का दीदार राम मंदिर के उद्धाटन के बाद अयोध्या ने तोड़ा रिकार्ड, महाकुंभ में टूटेगा रिकार्ड  लखनऊ। […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुम्भ : 1400 वर्षों से चीनियों की पहली पसंद रहा है प्रयागराज

644 ईस्वीं में चीनी यात्री ह्वेनत्सांग ने अपनी किताब में की थी राजा हर्षवर्धन के राज्य की प्रशंसा प्राचीन काल से प्रयागराज के प्रति आकर्षित रहे चीनी, यहां के लोगों को माना विनम्र, सुशील और विद्याप्रेमी महाकुम्भनगर। प्रयागराज तकरीबन 1400 वर्ष से चीनियों की पहली पसंद है। इसका स्पष्ट उल्लेख चीनी यात्री ह्वेनत्सांग ने भी […]

Read More