अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। जिले के नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जनपद पहुंचकर शक्तिपीठ मां शीतला चौकिया धाम माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ के बाद जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी प्रयागराज जाने से पहले माता रानी का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दे कि नवागत SP डॉ. कौस्तुभ इसके पहले अम्बेडकर में बतौर SP के पद पर थे। वहां पर उनके द्वारा किए गये बेहतरीन कार्यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनके तबादले के बाद अम्बेडकरनगर के मातहतों ने उनकी भव्य विदाई की। इस मौके पर शीतला चौकियां धाम में महंत विवेकानंद पंडा, चंद्रदेव पंडा, अरूण कुमार उर्फ टप्पू पंडा ने दोनों अधिकारियों को माता रानी का दर्शन कराया।