भारत की सिंगल बैडमिंटन विजेता को मिला डबल्स पार्टनर

  • उदयपुर में लिए सात फेरे और हैदराबाद में होगा रिसेप्शन
  • अपने मंगेतर वेंकट दत्ता के साथ अभी तस्वीर नहीं शेयर किया

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर को उसका डबल्स पार्टनर यानी पति मिल गया है। भारत की तरफ से कई टूर्नामेंट जीत चुकी पीवी सिंधु की शादी तो उदयपुर में हुई लेकिन उनका रिसेप्शन हैदराबाद में ही होगा। भारत के लिए ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुकी सिंधु अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद भी अभी 20 की लगती हैं, जबकि वो 29 की उम्र पार कर चुकी हैं।

खबरों के मुताबिक पीवी सिंधु वेंकट दत्ता के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गई। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने 22 दिसंबर को अपने मंगेतर से शादी की। इस शादी की तस्वीर सामने आई है। सिंधु ने अब तक इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। हालांकि, गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए जोड़े के साथ फोटो साझा की है। तस्वीर में पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बैडमिंटन स्टार ने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है। साथ ही कई आभूषण भी पहने हुए हैं। यह युगल हाथ जोड़कर केंद्रीय मंत्री का अभिवादन कर रहे हैं। एक केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारी बैडमिंटन चैंपियन PV Sindhu के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

कौन है बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु

विकीपीडिया के अनुसार पुसरला वेंकट सिंधु एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। भारत की सबसे सफल एथलीटों में से एक मानी जाने वाली सिंधु ने ओलंपिक खेलों , विश्व टूर और विश्व चैंपियनशिप जैसे विभिन्न टूर्नामेंटों में पदक जीते हैं । वह बैडमिंटन विश्व चैंपियन बनने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं और ओलंपिक खेलों में लगातार दो पदक जीतने वाली भारत की दूसरी व्यक्तिगत खिलाड़ी हैं। वह अप्रैल २०१७ में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर २ पर पहुँची।

उदयपुर में होती है डेस्टिनेशन वेडिंग

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग एक चलन बन गया है। सितारों से लेकर आम जन तक हर कोई शादी के लिए देश के अलग-अलग राज्यों को चुनता है। लेकिन शादी के शीर्ष गंतव्य (Top Destinations) पर गौर करने पर उदयपुर का विकल्प सबसे पहले आएगा। हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी उदयपुर में ही शादी की थी। यहां के हर एक गली-नुक्कड़ में आपको एक से बढ़कर एक देखने लायक महल और पैलेस मिलेंगे। यह एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे हर कोई देखता रह जाता है। वहीं, झीलों के कारण इस शहर को “पूर्व का वेनिस” और झीलों का शहर भी कहा जाता है।

Sports

ऑनलाइन लूडो जान-माल दोनों के लिये खतरनाक

अजय कुमार 12 दिसंबर 2024 लखनऊ में 18 वर्षीय छात्र अनुज ने ऑनलाइन गेम लूडो में बीस हजार रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली।कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला। 09 अक्टूबर 2024 को यूपी के हाथरस में पिता सुखबीर सिंह द्वारा बेटे आकाश को ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर नाराज […]

Read More
Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More