सफला एकादशी: आज अन्न धन का दान करने से जीवन में कभी नहीं रहेगी कमी

  • यह व्रत रखने से सभी कार्यों में मिलती है सफलता

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता

हिंदू धर्म में जिस प्रकार त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है। ठीक उसी प्रकार एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं। धर्म शास्त्रों में एकादशी तिथि का विशेष उल्लेख मिलता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी के दिन सच्चे मन से श्रीहरि विष्णु संग मां लक्ष्मी की उपासना करने से हर कार्य में सफलता प्राप्ति होती है और व्यक्ति तरक्की करता है। एकादशी के दिन अन्न-धन का दान करने से जातक को जीवन में कभी भी अन्न और धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। हर साल पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी मनाई जाती है।

पौष मास की पहली एकादशी कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस एकादशी तिथि का समापन 27 दिसंबर की तड़के रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। ऐसे में 26 दिसंबर को सफला एकादशी व्रत रखा जाएगा। पौष माह की पहली एकादशी यानी सफला एकादशी साल 2024 की आखिरी एकादशी होगी।

ये भी पढ़ें

गुरुवार के दिन इन तीन राशियों को मिल रहा है धन का लाभ

सफला एकादशी व्रत का पारण कब है?

सफला एकादशी व्रत का पारण 27 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 बजकर 16 मिनट के बीच कर सकते हैं। द्वादशी तिथि का समापन 28 दिसंबर को तड़के रात 2 बजकर 26 मिनट पर होगा।

सफला एकादशी का व्रत रखने से क्या होता है?

  • सफला एकादशी व्रत को करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
  • सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है।
  • सफला एकादशी का व्रत करने से लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है।
  • सफला एकादशी का व्रत करने से आय और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
  • सफला एकादशी का व्रत रख सच्चे मन से पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है।
  • सफला एकादशी का व्रत करने से जीवन के दुख और संकट दूर होते हैं।
  • सफला एकादशी का व्रत करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • सफला एकादशी के दिन दान करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

सफला एकादशी का महत्वा

सफला एकादशी पर तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन तुलसी लगाने से धन-समृद्धि बढ़ती है। घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। अगर व्रत नहीं रख सकते, तो भी साल की अंतिम एकादशी होने की वजह से इस दिन विधि-विधान से पूजा करें और दान पुण्य  जरूर करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं। खीर में तुलसी दल जरूर डालें। तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इसलिए सफला एकादशी पर तुलसी जरूर लगाएं। तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसलिए तुलसी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है। सफला एकादशी पर व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अगर व्रत संभव न हो, तो पूजा-पाठ करके प्रसाद ग्रहण करें। इससे भी पुण्य मिलता है।

केले का भोग : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद प्रिय है, ऐसे में सफला एकादशी के दिन उन्हें केले का भोग लगाएं। मान्यता है कि केले का भोग लगाने से वह प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी समस्याएं दूर करते हैं।

 

Religion

रवि योग में लगेगा महाकुंभ भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा

राजेश श्रीवास्तव लखनऊ। इस बार महाकुंभ मेले पर रवि योग का निर्माण होने जा रहा है। इस दिन इस योग का निर्माण सुबह सात बजकर 15 मिनट से होगा और सुबह 10 बजकर 38 मिनट इसका समापन होगा। इसी दिन भद्रावास योग का भी संयोग बन रहा है और इस योग में भगवान विष्णु की […]

Read More
Religion

रुकमणी अष्टमी आज है जानिए पूजा विधि और शुभ तिथि व कथा…

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रुक्मिणी अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन व्रत रखा जाता है। और मां रुक्मिणी संग भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन द्वापर युग में विदर्भ के राजा भीष्मक के घर देवी […]

Read More
homeslider Religion

भानु सप्तमी आज है जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि और महत्व…

जयपुर से राजेन्द्र गुप्ता हिंदू धर्म में भानु सप्तमी के दिन को भगवान सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित माना गया है। पंचांग के अनुसार अगर किसी महीने की सप्तमी तिथि रविवार के दिन पड़ती है, तो वो भानु सप्तमी कहलाती है। भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा […]

Read More