भारत की मदद से डोमिनिका में 10 लाख डॉलर की परियोजना का उद्घाटन

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र विकास भागीदारी (UNDP) के तहत कैरेबियाई देश डोमिनिका के कलिनागो क्षेत्र में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की ‘सामुदायिक लचीलापन सुदृढ़ीकरण परियोजना’ का शुभारंभ किया। यह परियोजना ‘ग्लोबल साउथ’ के लोगों के प्रति भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे कलिनागो को कृषि, जलवायु परिवर्तन और पर्यटन आदि क्षेत्रों में उबरने में मदद मिलेगी।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा भारत ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग के हिस्से के रूप में कृषि, जलवायु और आजीविका सृजन पर UNDP के साथ साझेदारी में डोमिनिका के कलिनागो क्षेत्र में एक मिलियन अमेरिकी डॉलर की सामुदायिक लचीलापन योजना का शुभारंभ किया।

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा उच्चायुक्त डॉ. प्रदीप राजपुरोहित ने कलिनागो क्षेत्र में सामुदायिक लचीलापन सुदृढ़ीकरण परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य कृषि, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन आदि क्षेत्रों में कलिनागो समुदाय का सतत विकास करना है। प्रथम चरण पहले ही पूरा हो चुका है। यह परियोजना वैश्विक दक्षिण के लोगों के प्रति भारत की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

उद्धाटन के अवसर पर उपस्थित भारतीय उच्चायुक्त ने कहा भारत ने वैश्विक दक्षिण के देशों की प्राथमिकताओं को वैश्विक एजेंडे पर रखने में अग्रणी भूमिका निभाई है। डोमिनिका के कलांग समुदाय के सशक्तिकरण के लिए यह परियोजना डोमिनिका को स्थायी तरीके से समर्थन देने की भारत की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती है।

बारबाडोस और पूर्वी कैरिबियन के लिए UNDP की रेजिडेंट प्रतिनिधि लिम्या एल्तायेब ने डोमिनिका और ग्लोबल साउथ के अन्य देशों की निरंतर मदद के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं विशेष रूप से यूएन-इंडिया फंड के माध्यम से अपने मजबूत समर्थन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिसने खुद को छोटे एवं विकासशील राष्ट्रों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

Business

औद्योगिक विकास और शिक्षा के लिए यूपी ने जापान के यामानाशी के साथ की साझेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जापान के यामानाशी प्रांत के राज्यपाल कोटारो नागासाकी का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उद्योग, पर्यटन और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए यामानाशी प्रांत के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने एमओयू […]

Read More
Business Foods

लेज़ ने दिल्ली में लॉन्च किया ‘वेज़ टू लेस’ फूड ट्रक

नई दिल्ली। मशहूर पटेटो चिप्स ब्रैंड लेज़ ने देश में अपना पहला ‘वेज़टूलेज़’ फूड ट्रक लॉन्च कर दिया है। यह फूड ट्रक दिल्ली की सड़कों पर स्वाद और इनोवेशन की बेहतरीन मिसाल पेश कर रहा है। यहां लेज़ के चिप्स को ट्विस्ट के साथ नए अंदाज़ में परोसा जा रहा है। इस फूड ट्रक के […]

Read More
Business

भारत को बिजली बेचकर नेपाल ने कमाया अरब रुपये

उमेश चन्द्र त्रिपाठी काठमांडू। नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 के मध्य जुलाई से दिसंबर तक नेपाल ने 13.04 अरब नेपाली रुपये या लगभग 8.15 अरब भारतीय रुपये की 1.76 अरब यूनिट बिजली हिंदुस्तान को निर्यात किया है। बरसात में होता है बिजली का निर्यात बताया गया है कि बिजली […]

Read More