- भंडारे में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
- बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी लिया हिस्सा
लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित साईं मंदिर पर गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव की ओर से आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस भंडारे का आयोजन हर वर्ष दिसंबर माह के अंतिम गुरुवार को किया जाता है। इस क्रम में इसका आयोजन किया गया।
साईं भंडारे के आयोजक समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे साईं राम का विधिवत पूजन अर्चना की गई। पूजा समाप्त होने के बाद करीब दोपहर 12 बजे से भंडारे के तहत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों और स्कूली बच्चों में प्रसाद ग्रहण किया। साईं भजनों के बीच आयोजित हुए इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन समित के सदस्यों ने बताया कि भंडारे में आगंतुकों भक्तगणों को प्रसाद के रूप में बूंदी के साथ तहरी परोसी गई। भंडारे में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से पुष्पा श्रीवास्तव, अंकुर, सुष्मिता, राधिका, सारिका, मयंक, आर्यन समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए।