उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी कुंभ मेला एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी सोनौली थाना सोनौली पर भारत व नेपाल के सीमावर्ती पुलिस अधिकारीयों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें भारत नेपाल के आपसी संबंधों एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
उक्त गोष्ठि में मुख्य रूप से सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह व उपनिरीक्षक प्रिया तिवारी व एसएसबी के उप निरीक्षक विश्वजीत मजूमदार, नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के इंस्पेक्टर मुकेश न्योपाने, वरिष्ठ उप निरीक्षक नेपाल के. बी. खत्री व APF नेपाल के उप निरीक्षक कमल बस्नेत उपस्थित रहे।