अयोध्या। बुधवार को अपरम्पार भीड़ लगी थी श्रीराम लला के दरबार में। यही नहीं, आसपास का पूरा किलोमीटर भर का क्षेत्र पूरे दिन जय जयकारों से गूंजता रहा। हजार से अधिक क्षमता वाला श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (PFC) देर शाम तक भरा ही रहा जितने लोग यहां से निकलते उससे अधिक आ जाते। इसके अलावा किलोमीटर भर क्षेत्र में स्थित हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन व अन्यान्य मन्दिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मन्दिर की व्यवस्था में लगे लोगों के अनुसार दोपहर के पहले तक श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य ही थी लेकिन मौसम ठीक रहने के कारण दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। दर्शन की सभी पंक्तियां खचाखच भरी हुई थीं। सप्ताहांत में अवकाश और मंगलवार को बजरंग बली के कारण सामान्यतः श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है किन्तु आज की बात कुछ अलग ही है। दर्शनार्थियों का आधिकारिक आंकड़ा आठ बजे तक मिलने की आशा है।