लखनऊ। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है। पर्थ में 295 रनों की बड़ी जीत के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से वापसी ने पांच मैचों की इस श्रृंखला को एक-एक से बराबरी पर ला दिया है। अब तीसरा टेस्ट निर्णायक हो सकता है, जो भारत के लिए ‘करो या मरो’ का क्षण साबित हो सकता है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग को लेकर कयास जारी हैं। पिछले तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाने के बाद रोहित पर दबाव है। संभावना है कि वह केएल राहुल की जगह पारी की शुरुआत करें, जिससे राहुल तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। शुभमन गिल या ध्रुव जुरेल को भी मध्यक्रम में मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि अच्छी लय में दिख रही है। स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस की सटीक गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती है। वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के सामने जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी का बड़ा इम्तिहान होगा।
MCG भारत के लिए शुभ मैदान रहा है, जहां उसने 2014 के बाद से कोई टेस्ट नहीं हारा। हालांकि, टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को दबावमुक्त होकर खेलना होगा। विराट कोहली को भी अपने चैंपियन फॉर्म में लौटना होगा ताकि टीम का विजय अभियान जारी रहे। (BNE)