महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ AWT बनेगा सुरक्षा कवच

  • महाकुम्भ में एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का होगा मेला क्षेत्र में प्रयोग
  • मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी होगा मददगार
  • वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस है महाकुम्भ में प्रयुक्त होने वाला AWT

महाकुम्भनगर । उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ-2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का भी मेला क्षेत्र को इस्तेमाल करेगी। इन आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर को मेला क्षेत्र में टेंट सिटी और बड़ी टेंट सेटअप के दृष्टिगत डिप्लॉय किया गया है। यह वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस हैं तथा इनके जरिए मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी मदद मिलेगी। यह जोखिम से भरे फायर ऑपरेशंस को अंजाम देने के साथ ही अग्निरक्षकों की सुरक्षा के लिए भी कवच के तौर पर कार्य कार करने में सक्षम होगा।

कई तरह की खूबियों से लैस है AWT

महाकुम्भ के नोडल व मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) एक आधुनिक अग्निशमन वाहन है। मुख्यत: इसका प्रयोग बहुमंजिलीय एवं विशेष ऊँचाई के टेन्ट तथा भवन की आग बुझाने में किया जाता है। चार बूम से निर्मित ए.डब्ल्यू.टी 35मी की ऊंचाई तथा 30मी की क्षैतिज दूरी की पहुंच तक अग्निशमन कार्य को संचालित कर सकते हैं। यह कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स से लैस है तथा वीडियो तथा थर्मल इमेजिंग कैमरे से युक्त होने के कारण इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। यही कारण है कि यह न केवल रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम देकर जान-माल की रक्षा करने में सक्षम हैं बल्कि अग्निरक्षकों के जीवनरक्षण और उनकी सुरक्षा में कवच का कार्य भी करते हैं।

131.48 करोड़ के वाहन व उपकरणों को किया जा रहा डिप्लॉय

डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है। इस प्रकार, कुल 131.48 करोड़ रुपए की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुम्भ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया जा रहा है। इनको पूरी तरह से मेला क्षेत्र में डिप्लॉय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार, इस बार महाकुम्भ में अलग-अलग प्रकार के 351 से अधिक अग्निशमन वाहन, 2000 से अधिक ट्रेन्ड मैनपावर, 50 से अधिक अग्निशमन केंद्र व 20 फायर पोस्ट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक अखाड़ों के टेंट्स को फायर फाइटिंग इक्विप्मेंट्स से भी लैस किया जा रहा है।

Raj Dharm UP

CM योगी ने अपने बयानों से सनातन को किया एकजुट

विपक्ष को दिखाया आईना, कांग्रेस और सपा को धो डाला आमजन के दिल में और मजबूत हुई योगी की छवि 2024 में सर्वाधिक चर्चा में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान, प्रदेश-देश व दुनिया में जबर्दस्त चर्चा लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 में काफी जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को […]

Read More
Raj Dharm UP

चार हजार से अधिक संस्थाओं को हुआ भूमि आवंटन

31 तक पूर्ण होगा महाकुम्भ के लिए शेष संस्थाओं का भूमि आवंटन अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दांडीवाड़ा को भूमि आवंटन पूरा आचार्यवाड़ा, खाकचौक समेत अन्य संस्थाओं को भी मिली भूमि प्रयागवाल और नई संस्थाओं को आवंटन 31 तक होगा पूर्ण आठ हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना महाकु्म्भ नगर । सनातन आस्था […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

मौसम का हाल बेहाल, यूपी में दो दिन कड़ाके की ठंड, बारिश और कोहरा, अलर्ट रहने का मौसम विभाग की सलाह

नया लुक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले दो दिनों में ठंड में वृद्धि, घने कोहरे का छाना और कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी […]

Read More