लखनऊ। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का नाम सुनते ही डर का भाव आना स्वाभाविक है। हालांकि, इसका इलाज अब मुमकिन है, बशर्ते बीमारी की पहचान शुरुआती चरण में हो। भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने चौथे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर को हराने का श्रेय सख्त डाइट और घरेलू नुस्खों को दिया।
क्या कहते हैं घरेलू नुस्खे?
सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी की डाइट में नीम के पत्ते, हल्दी, सेब का सिरका, अनार, नींबू पानी, चुकंदर और आंवला शामिल थे। उन्होंने चीनी और कार्बोहाइड्रेट को डाइट से पूरी तरह हटा दिया और खाने का समय शाम 6 बजे तक सीमित कर दिया। सिद्धू ने इसे अपनी पत्नी की रिकवरी का अहम हिस्सा बताया।
एक्सपर्ट की राय: डाइट से मदद, इलाज का विकल्प नहीं
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, सिर्फ डाइट के भरोसे कैंसर का इलाज संभव नहीं है। कैंसर के लिए कीमोथेरेपी, सर्जरी और रेडिएशन जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट अनिवार्य हैं। हालांकि, सही डाइट से इम्यूनिटी को बढ़ावा मिल सकता है और इलाज के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है।
सावधानी और सलाह जरूरी
घरेलू नुस्खों से रिकवरी को बेहतर किया जा सकता है, लेकिन इन्हें कैंसर के मुख्य इलाज का विकल्प नहीं माना जा सकता। किसी भी तरह के उपचार या डाइट को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है। इसलिए आंख बंद करके किसी भी डाइट पर भरोसा करने से बचें। कैंसर का इलाज सही मेडिकल प्रक्रिया और विशेषज्ञ की देखरेख में ही प्रभावी होता है। (BNE)