- पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। इस समय यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इन मुठभेड़ों से साबित है कि सूबे में बदमाशों की तूती बोल रही है। कानपुर जिले के महाराजपुर चकेरी पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश सलमान को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक कानपुर, महोबा, फतेहपुर सहित अन्य जिलों में लूट करने वाला गिरोह काफी समय से सक्रिय था। बताया जा रहा है कि दो माह पहले जब इस गिरोह पर कार्रवाई की गई थी। तब इनका सरगना हमीरपुर राठ निवासी सलमान फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी।
बताया गया कि बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सलमान महाराजपुर हाईवे से गुजर रहा है। पुलिस को देख शातिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे पैर पर गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के अनुसार कि आरोपी के खिलाफ पूर्व से आठ से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।