महराजगंज की सांची अग्रवाल को मिला “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार”

  • नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
  • महराजगंज की सांची अग्रवाल के नाम हैं दो वर्ल्ड रिकॉर्ड,
  • CM योगी भी कर चुके हैं तारीफ

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले के सिसवा बाजार की रहने वाली सांची अग्रवाल के साथ-साथ 17 अन्य बच्चों को आज नई दिल्ली में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। इन बच्चों को यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से दिया गया।

बता दें कि यूपी के महराजगंज जिले के सिसवा बाजार की निवासी सांची अग्रवाल सबको अपनी प्रतिभा से आश्चर्यचकित कर देती हैं। सिर्फ सात साल की उम्र में इन्होंने अलग-अलग मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जहां इस उम्र में बच्चे सिर्फ खेलने में रह जाते हैं तो वहीं यह पुरस्कारों की एक लंबी फेहरिस्त अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ सात साल की सांची अग्रवाल के नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इनकी प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं। इनकी खास बात है कि जहां देश के युवा वेस्टर्न कल्चर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं यह भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं।

ताइक्वांडो और क्लासिकल डांस में हैं पारंगत

मल्टीटैलेंटेड गर्ल सांची अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह ताइक्वांडो प्लेयर होने के साथ–साथ वह क्लासिकल डांसर भी हैं। इसके अलावा उन्हें ड्राइंग, कंप्यूटर एक्टिविटीज, स्पीच के साथ–साथ अन्य कई विधा में भी रुचि है। उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ दो साल की थी तबसे वह क्लासिकल डांस और अन्य स्किल की ट्रेनिंग ले रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके मम्मी और पापा का बड़ा योगदान रहता है। उनकी मम्मी उन्हें डांस के साथ-साथ भी अन्य स्किल की ट्रेनिंग देती हैं तो वहीं उनके पापा समय-समय पर उनके लिए अवसर के तलाश में भी रहते हैं जिससे सांची अग्रवाल परी को विभिन्न मंचों पर प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है।

मेडल से भरी हैं सांची अग्रवाल परी के रूम की दीवारें

आपको जानकार हैरानी होगी कि उम्र में छोटी हैं मगर मल्टीटैलेंटेड लड़की अब तक सत्तर से भी ज्यादा मंचों पर प्रदर्शन कर चुकी हैं। पहली बार उन्हें स्थानीय मंच सिसवा महोत्सव में प्रदर्शन करने का मौका मिला। इसके बाद से इन्हें अपनी पहचान मिली और अब वह महराजगंज, अयोध्या और दिल्ली के अलावा अन्य कई बड़े जगहों पर प्रदर्शन कर चुकी हैं। इनके नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं जो इनकी प्रतिभा को दर्शाते हैं। इनके रूम की दीवारें मेडल और पुरस्कारों से भरी पड़ी है। खास बात है कि इनकी प्रतिभा को देखते हुए जिले के दूसरे बच्चे भी अब अपनी कला को निखारने लगे हैं जो एक सकारात्मक पहल देखने को मिल रही है।

Purvanchal

जहां सड़क बनाना ही कठिन था वहां योगी सरकार ने बना दिया एक्सप्रेसवे

CM योगी के दृढ़ संकल्प की नजीर है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का अब तक 98 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा नए साल में होगा इस शानदार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन गोरखपुर । लो लैंड के कारण जहां सामान्य सड़क बनाना ही दुरूह था, वहां योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बना दिया है। यह […]

Read More
Purvanchal

प्रयागराज में आगामी कुंभ मेला और शांति व्यवस्था को लेकर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी कुंभ मेला एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी सोनौली थाना सोनौली पर भारत व नेपाल के सीमावर्ती पुलिस अधिकारीयों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें भारत नेपाल के आपसी संबंधों एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उक्त गोष्ठि में मुख्य रूप […]

Read More
Purvanchal

बिजली निजीकरण के विरोध में 27 दिसंबर को गोरखपुर में होगी बिजली पंचायत

उप्र, चंडीगढ़ और राजस्थान में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में देश के सभी मजदूर लामबंद साल के पहले दिन को बिजली विभाग के कर्मचारी मनायेंगे काला दिवस नया लुक संवाददाता लखनऊ। उत्तर प्रदेश में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में 27 दिसंबर को गोरखपुर में बिजली पंचायत आयोजित […]

Read More