- श्रद्धा कपूर ने जताया गर्व, पत्नी ने किया प्यार का इज़हार
लखनऊ। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर ने Bigg Boss पॉच में हिस्सा लेकर अपने बच्चों श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर को यह साबित किया कि वह शराब से दूर रह सकते हैं। शक्ति ने शो में 28 दिन बिताए और साबित किया कि वह अपनी इच्छाशक्ति से किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। रेडिफ को दिए इंटरव्यू में शक्ति ने कहा कि मैं शो जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को दिखाने गया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं। मुझे गर्व है कि मैं यह साबित कर सका। मेरी बेटी श्रद्धा अब कहती है कि वह अगले जन्म में भी मेरी बेटी बनना चाहती है।
शक्ति ने यह भी साझा किया कि उनकी पत्नी ने उनके व्यवहार पर गर्व जताया और उनसे प्यार बढ़ने की बात कही। उन्होंने मजाक में कहा कि मैंने उससे वादा किया है कि हम एक और हनीमून पर जाएंगे। बिग बॉस पॉच का प्रीमियर 2011 में हुआ था, जिसे सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया था। इस सीजन में जूही परमार विजेता बनीं। वर्क फ्रंट पर शक्ति कपूर हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आए। उनका यह सफर न केवल एक प्रेरणा है, बल्कि उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन का उदाहरण भी है। (BNE)