प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

  • सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना हम सबकी जिम्मेदारी : अंकित कुमार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत सुरक्षा और समन्वय को मजबूत करने के लिए आज सीमावर्ती ग्राम केवटलिया व शेष फरेंदा में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कुंभ मेले के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना था।

थानाध्यक्ष ने इस दौरान ग्रामीणों को सुरक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया। बैठक में नेपाल सीमा से सटे ग्रामों में सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने पर जोर दिया गया। ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।

ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय बनाए रखने और हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी तुरंत थाने तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सोनौली अंकित कुमार सिंह ने कहा कि कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजनों में स्थानीय सुरक्षा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। सीमावर्ती ग्रामों के लोग हमारी आंख और कान की तरह हैं। उनकी सतर्कता और सहयोग से हम शांति व्यवस्था बनाए रख सकते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें और पुलिस का सहयोग करें।

ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने थानाध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे। सदस्यों ने सीमावर्ती क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझने की बात कही। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

Raj Dharm UP

जेल में मुलाकात करने गए सासंद को किया बैरंग वापस!

मुजफ्फरनगर जेल प्रशासन के अफसरों का कारनामा मुरादाबाद जेल में हुई कार्यवाही से जेल अधिकारी दहशत में जेल अधिकारियों को नहीं जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल की जानकारी लखनऊ। अवैध मुलाकात को लेकर मुरादाबाद जेल में हुई कार्यवाही से जेल अधिकारी दहशत में आ गए है। इस दहशत की वजह से मुजफ्फरनगर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने […]

Read More
Raj Dharm UP

400 से ज्यादा साइनेजेस मेला क्षेत्र में किए जा चुके हैं स्थापित

31 दिसंबर तक सभी 800 साइनेजेस लगाने का कार्य होगा पूर्ण  मेला क्षेत्र में प्रतिदिन 100 साइनेजेस स्थापित कर रहा पीडब्ल्यूडी 28 पांटून ब्रिज बनकर हुए तैयार, जल्द सभी होंगे क्रियाशील महाकुम्भनगर। इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों तक पहुंचने में कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]

Read More
Raj Dharm UP

नागवासुकि मंदिर के पास लगभग 10 एकड़ में बनकर तैयार हुआ नेत्र कुम्भ

पॉच लाख से ज्यादा मरीजों की जांच का लक्ष्य, 3 लाख से अधिक चश्मों का होगा वितरण  बनाए गए 11 जर्मन हैंगर, श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ख्याल नेत्र जांच, चश्मा वितरण के साथ ही निशुल्क दवाओं की भी होगी व्यवस्था आंखों के किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए घर के […]

Read More