
ममता दिवाकर की गिरफ्तारी के बाद सच आया सामने
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। पुलिस जालसाजों या फिर हनी ट्रेप गिरोह चलाने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए योजनाएं तैयार कर रही हो, लेकिन कड़वा सच यह है कि इन हाईटेक जालसाजों के आगे घुटने टेकती नजर आ रही है। हालांकि बरेली पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना ममता दिवाकर को गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि सोशल मीडिया या फिर मोबाइल फोन करके लड़कियां बड़े घरों के लाड़लों से बात कर होटल में बुलातीं है फिर हनी ट्रेप का खेल यहीं से शुरू हो जाता है। जानकारों की मानें तो इस खेल में नकली वर्दी वाले पुलिसकर्मी, फर्जी पत्रकार या फिर किसी और रूप धारण कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालकर फुर्र हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर को गिरोह ने अपने चंगुल में फंसाकर 25 लाख रुपए ऐंठ लिए थे, बदनामी के डर से डाक्टर ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पकड़े गए गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है।