- दीपमहायज्ञ में सबकी सद्बुद्धि को जलाए हजारों दिए
सगीर ए खाक़सार
बलरामपुर। सबके लिए सद्बुद्धि और सबके लिए उज्ज्वल भविष्य का भाव लेकर नगर में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन के चौथे दिवस सायंकालीन विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि जय प्रकाश वर्मा ने दीपयज्ञ में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को दीपक की महत्ता बताई। उन्होंने बताया जिस प्रकार घी युक्त सोने का कीमती दीपक भी बिना ज्योति के मूल्यहीन होता है। उसी प्रकार बिना बोध और बिना ज्ञान चेतना का वैभव संपदा संपन्न मनुष्य भी सच्चे अर्थों में मनुष्य नहीं होता।
प्रज्ञा संबोधन के बाद कार्यक्रम स्थल पर रंगोली सज्जा के साथ सजाए गए दीपकों को प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र से आहुतियां देकर सबके लिए उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की गई। सभी श्रद्धालुओं ने तालियां बजाते हुए सामूहिक रूप से जय महाकाल संकीर्तन कर अपने भीतर की और समाज की बुराइयों को मिटाने का संकल्प किया। इससे पूर्व दोपहर में आयोजित शिक्षक सम्मान एवं सुपर 50 युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम में जय प्रकाश वर्मा ने प्रज्ञा विचारों के माध्यम से सभी को युग निर्माण अभियान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोग करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा, आयोजन मंडल के संजय जायसवाल,संदीप जयसवाल, अजय सैनी, सचिन सोनी, माता प्रसाद, गुलाब चंद भारती, अनुराग मौर्य, कृष्णावती, असीष अग्रवाल, अंगद प्रजापति, सीताराम वर्मा, राम कृपालु शुक्ला, हेमंत चौरसिया, ओम प्रकाश चौरसिया, सीमा सोनी, आकाश सोनी, कृष्ण कुमार कश्यप, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।