चौकीदार नहीं ,स्मार्ट कैमरे करेंगे आपके घर की सुरक्षा, खर्च सिर्फ 1099 रुपये

लखनऊ। अगर आपको शहर से बाहर कही जाना है तो आपको सबसे पहले अपने घर की सुरक्षा की चिंता सताती है, कि कहीं चोर उचक्के घर में चोरी न कर लें। कई बार तो आप चौकीदार भी रख देते है ताकि घर की सुरक्षा देख रेख हो सके। लेकिन आज के इस तकनीकी के दौर में अब आपको घर के सुरक्षा व् देखभाल करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आपके घर की देखभाल स्मार्ट कैमरे करेंगे।   एक नहीं ऐसे कई उदहारण देखने को मिल जायेंगे जिनके मकान मालिक देश से बाहर रहते है, और मकान की सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे कर रहे है। और मामलों में चोर पकडे भी गए है। अब डर छोड़िये। और कम खर्च में घर पर सीसीटीवी लगाकर बड़े आराम से कहीं भी घूम सकते हैं। होम सिक्योरिटी कैमरा में आपको हाई रेजोल्यूशन वीडियो कैप्चर करने के साथ-साथ एडवांस मोशन ट्रैकिंग जैसे फीचर से भी आपको सुविधा मिलेगी।

 CP PLUS 3MP Smart Wi-fi CCTV Camera

अमेजन इंडिया पर CP प्लस का यह कैमरा मात्र 1548 रुपए में बड़ी आसानी से आपको मिल जाएगा। सीपी प्लस के इस कमरे में आपको 360 डिग्री फुल एचडी होम सिक्योरिटी कैमरा फुल कलर नाइट विजन जैसे धांसू फिचर मिलते हैं। साथ ही, कंपनी 2-वे टॉक और आधुनिक मोशन ट्रैकिंग भी प्रदान करती है। यह कैमरा भी बिल्ट-इन सायरन है, जो इसे खास बनाता है। यह कैमरा 256जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

 IMOU 360° 1080P Full HD Security Camera

अमेजन इंडिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह कैमरा आपको 1499 में बढ़िया आसानी से मिल जाएगा। कंपनी की तरफ से इस कमरे में आपको 3.6mm को वाइड एचडी लेंस मिलता है। यह वाई-फाई कैमरा है। इस कमरे में आपको 1080 पिक्सल रेजालूसान में वीडियो कैप्चर करने की सुविधा मिलती है। इस कमरे में आपको हुमन आई डिटेक्श के साथ-साथ अलार्म का फीचर भी मिलता है। यह कैमरा आपको 256 बीबी के एसडी कार्ड के साथ मिलता है। कंपनी की तरफ से इस होम सिक्योरिटी कैमरा पर दो वर्ष की वारंटी भी दी जाती है।

QUBO Smart 360 3MP 1296p WiFi CCTV Security Camera

हीरो ग्रुप का सुरक्षा कैमरा अमेजन इंडिया पर 1590 रुपये में उपलब्ध है। तीन मेगापिक्सल का कैमरा इसमें लगा है। यह कैमरा अच्छी तरह से स्पष्ट फुटेज कैप्चर करता है। इसमें आपको पूरी तरह से कवरेज मिलेगा। यह भी टू-वे संचार सपोर्ट करता है। दीवार या टेबलटॉप पर इसे माउंट कर सकते हैं। इस Wi-Fi घर सुरक्षा कैमरा में AI फीचर्स भी शामिल हैं।

Trueview 2MP Smart CCTV Wi-fi Home Security Camera

यह लिमिटेड टाइम कैमरा अमेजन इंडिया पर मात्र 1099 रुपये में उपलब्ध है। इसमें कंपनी पूरी तरह से पैन टिल्ट प्रदान करती है। इसमें दो मेगापिक्सल की फुटेज क्वॉलिटी भी मिलेगी। 256 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस घरेलू सुरक्षा कैमरे में टॉक और मोशन डिटेक्ट फीचर भी हैं। (BNE)

Science & Tech

एक ऐसी शराब जिसे बिना पिए, नाम लेने से ही लड़खड़ाने लगेगी आपकी जुबान…

लखनऊ। शराब का नशा चढ़ने पर अक्सर लोगों की जुबान लड़खड़ा जाती है, लेकिन बिना पिए ही शराबियों की जुबान लड़खड़ाने लगे तो, आप फिर क्या कहेंगे ? दरअसल देश में कई तरह के ब्रांड की शराब व व्हिस्की पायी जाती है। इन ब्रांड में कई ऐसे ब्रांड है जिनका नाम लेने पर पक्का आपकी […]

Read More
Science & Tech

यदि आप भी WhatsApp पर हमेशा रहते हैं एक्टिव, तो जान लें नहीं तो हो जाएगी परेशानी

WhatsApp ने किए कई फीचर्स अपडेट, Couples जरूर जान लें ये नई जानकारी कई अन्य विकल्प के साथ आपको WhatsApp और भी दे रहा है तकनीकी सहयोग नई दिल्ली। सोशल मीडिया में प्राइवेसी फीचर्स होना बहुत जरुरी है। Social Media प्लेटफॉर्म समय-समय पर फीचर्स को अपडेट भी करते रहते है ,ताकि यूजर्स को इसके फायदे […]

Read More
Science & Tech Uttarakhand

Honda ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125 ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’

देहरादून। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई एक्टिवा 125 का ओबीडी2बी-अनुपालक वर्जन (निर्धारित मानकों कें अनुरूप) लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल नए रंगों और कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत रुपये 94,422 (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस लॉन्च के दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के […]

Read More