अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्देशित किया गया कि जिला महिला चिकित्सालय में ठंड के दृष्टिगत अलाव, मरीजों के लिए हीटर, कंबल आदि की व्यवस्था की जाए तथा अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए तथा नियमित अंतराल पर चादर बदले जाए तथा मरीजों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
दवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि बाहर की दवाएं न लिखी जाए। निर्देशित किया गया कि अस्पताल में अग्निशमन यंत्र एवं आरओ वाटर प्लांट क्रियाशील रहने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।