गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम से एक दुखद खबर मिल रही है। यहाँ सेक्टर 47 में रह रही रेडियो जॉकी के रूप में पहचान बना चुकी सिमरन सिंह (25) अपने फ्लेट में मृत पायी गई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है। पुलिस ने शव को विधिक कारवाही के उपरांत परिवार वालों को सौप दिया है। सिमरन के मौत की खबर उसके दोस्त ने दी, जो सिमरन के साथ रह रहा था। सिमरन सिंह, जो ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से मशहूर थीं,गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिमरन की मानसिक स्थिति और उनके करीबी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस उनके सोशल मीडिया (Social media) पोस्ट और व्यक्तिगत जीवन की जांच कर रही है।
फैंस में शोक की लहर
सिमरन की असमय मौत ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को सदमे में डाल दिया है। बताया गया है कि अगस्त 2023 में, सिमरन ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर भी नज़र आए थे। यह वीडियो उनकी फिल्म ‘घूमर’ के प्रमोशन का हिस्सा था।
कौन थीं सिमरन सिंह?
जम्मू क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली सिमरन, रेडियो जॉकी के रूप में प्रसिद्ध थीं और इंस्टाग्राम पर 6।82 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर भी थीं। सिमरन अपने फैंस के बीच अपनी आकर्षक और सकारात्मक शख्सियत के लिए जानी जाती थीं। उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 13 दिसंबर को था, जिसमें उन्होंने एक पीच इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में रील शेयर की थी। (BNE )