भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने की दीवानी के अधिवक्ता की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

  • अधिवक्ता को जहरीला पेय भी पिलाने का आरोप
  • तनाव को देखते हुए तीन थाने की फोर्स तैनात

अभिषेक उपाध्याय

जौनपुर। शाहगंज तहसील के खुटहन गांव में भूमि विवाद को लेकर मनबढ़ पड़ोसियों के द्वारा हिस्सेदार एडवोकेट मनोज सिंह की जमकर पिटाई किए जाने से घटना के तीसरे दिन उनकी इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। मृत्यु अधिवक्ता का जहर पिलाने के आरोप का वीडियो भी प्रसारित हुआ जिसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई। यह वीडियो घटना वाले दिन का बताया जाता है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, SDM शाहगंज राजेश चौरसिया ने स्थित का जायजा लिया। प्रसारित वीडियो में एडवोकेट ने थाने के एक SSI सहित सात लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो को हिरासत में ले लिया है।

आपको बताते दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट मनोज सिंह (44) का पड़ोसियों से बाग की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। गत 23 दिसंबर को पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम के द्वारा बाग का सीमांकन कराया गया। उक्त भूमि में आधा दर्जन से अधिक हिस्सेदार है। जिसमें से एक हिस्सेदार मृत एडवोकेट भी थे, इनकी गैर मौजूदगी में अन्य हिस्सेदारों ने एक समझौता कर पूर्व तरफ लगभग 12 फिट चौड़ा रास्ता निकालने का फैसला किया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अधिवक्ता ने खुद की अनुपस्थिति में लिए गए फैसले का विरोध कर दिया। जिससे नाराज होकर पड़ोसी सांवले सिंह, ऋतिक सिंह,अजय,नीरज,पंकज और युवराज सिंह ने उन्हें गांव वालों के सामने ही लात घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। मनोज वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

दूसरे दिन 24 दिसंबर की सुबह वे घटना की तहरीर देने थाने पर जा रहे थे कि सब्जी मंडी के पास उक्त मनबढ़ो ने उन्हें रोक लात घूंसो से जमकर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। घायल अवस्था में उन्होंने घर फोन कर आप बीती बताते हुए कहा कि पड़ोसियों ने पिटाई के बाद उन्हें जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया है। वह उपचार के लिए जिला चिकित्सालय जा रहे हैं। बाइक से जा ही रहे थे।  कि उन्हें उल्टी शुरू हो गई। गभिरन बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह बेहोश होकर गिर गये। वहां पहुंचे स्वजनो ने उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गए। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें  BHU वाराणसी रेफर कर दिया। जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत्यु पूर्व उनके द्वारा प्रसारित वीडियो में वह साफ साफ उक्त आरोपितों का नाम लेकर पिटाई के बाद जबरन जहर पिलाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा थाने पर तैनात एक SSI पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More