एक ऐसी शराब जिसे बिना पिए, नाम लेने से ही लड़खड़ाने लगेगी आपकी जुबान…

लखनऊ। शराब का नशा चढ़ने पर अक्सर लोगों की जुबान लड़खड़ा जाती है, लेकिन बिना पिए ही शराबियों की जुबान लड़खड़ाने लगे तो, आप फिर क्या कहेंगे ? दरअसल देश में कई तरह के ब्रांड की शराब व व्हिस्की पायी जाती है। इन ब्रांड में कई ऐसे ब्रांड है जिनका नाम लेने पर पक्का आपकी जुबान लड़खड़ा जाएगी।

अगर हम शराब की बात करें तो इसमें कई तरह के ब्रांड और क़्वालिटी उपलब्ध है।शराब में वह व्हिस्की, वोधका, रम, स्कॉच जैसी अलग-अलग क्वालिटी पाई जाती है। अलग-अलग क्वालिटी होने के वजह से सब में टेस्ट और नशा भी अलग तरह होता है। स्कॉच व्हिस्की दुनिया भर में प्रसिद्ध है। शराब पीने वाले अधिकतर लोग वह इसकी पसंद करते हैं। कुछ व्हिस्की के नाम तो ऐसे जिन्हें बोलने में ही आपकी जुबान लड़खड़ाने लग जाएगी। और काफी सारे लोग ब्रांड के नाम का उच्चारण भी करते हैं तो सही तरीके से उच्चारण नहीं कर पाते। चलिए जानते हैं फेमस ब्रांड के नाम…

लाफ्रोइग आइस्ले : व्हिस्की के नामों में ये सबसे आसान में से एक है, हालांकि इसका उच्चारण भी कई लोगों को कठिन लगता है। कहा जाता है कि ये गेलिक शब्द से लिया गया है जिसका मतलब है ‘चौड़ी खाड़ी के किनारे सुंदर खोखला स्थान’, इसका उच्चारण लीपफ्रॉग या लॉफ़्रैग नहीं, बल्कि ला-फ़्रॉय-जी है।

ब्रुइक्लाडिच : लोकप्रिय आइस्ले ड्राम्स में से एक, ब्रुइक्लाडिच उन लोगों के लिए बहुत छोटा विकल्प है जो अपनी व्हिस्की में थोड़ी कम पीट की तलाश में हैं। आइस्ले के जंगली रिंस में पाया जाने वाला पक्षी, दो गेलिक शब्दों ‘ब्रुडच’ (ब्रे) और ‘च्लाडच’ (तट) से मिलकर बना है।

ग्लेन गैरिओच : यह व्हीस्की कई लोगों की पसंद है लेकिन इसका उच्चारण करना बहुत कठिन लगता है। हालांकि इसका नाम सुनने में काफी आकर्षक लग सकता है लेकिन वास्तव में इसका उच्चारण ग्लेन गी-री है, जो स्थानीय डोरिक बोली से लिया गया है।

औचेन्टोशन :  इस लोकप्रिय लोलैंड व्हिस्की का नाम अक्सर वो लोग तोड़-मरोड़ कर बोलते हैं, जो इसका नाम बोलने के आदी नहीं हैं। गेलिक ‘अचाध एन ओइसीन’ से बना है, जिसका मतसब है ‘क्षेत्र का कोना’, औचेंटोशन का उच्चारण ओच लोच में-एन-तोश-एन के रूप में किया जाता है।

बन्नाहाभैन डिस्टिलरी :  आइस्ले के उत्तरी भाग में स्थित इस लोकप्रिय छोटी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का नाम गेलिक ‘बुन ना एच-अभैन’ से लिया गया है। जिसका मतलब है ‘नदी का मुहाना’ इसका उच्चारण बु-ना-हा-वेन है। इसका उच्चारण करना कई लोगों के लिए करना कठिन होता है।

Science & Tech

चौकीदार नहीं ,स्मार्ट कैमरे करेंगे आपके घर की सुरक्षा, खर्च सिर्फ 1099 रुपये

लखनऊ। अगर आपको शहर से बाहर कही जाना है तो आपको सबसे पहले अपने घर की सुरक्षा की चिंता सताती है, कि कहीं चोर उचक्के घर में चोरी न कर लें। कई बार तो आप चौकीदार भी रख देते है ताकि घर की सुरक्षा देख रेख हो सके। लेकिन आज के इस तकनीकी के दौर […]

Read More
Science & Tech Uttarakhand

Honda ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125 ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’

देहरादून। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई एक्टिवा 125 का ओबीडी2बी-अनुपालक वर्जन (निर्धारित मानकों कें अनुरूप) लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल नए रंगों और कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत रुपये 94,422 (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस लॉन्च के दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के […]

Read More
Science & Tech

तकनीक ने बदले रिश्तों के मायने..

– अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार) आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन और हर घर में इंटरनेट की सुविधा है। टेक्नोलॉजी ने हमें कई नई सहूलियतें दी हैं, जिनके कारण हमारे कई काम सरल हो गए हैं। चाहे दुनियाभर की खबरें हों, शिक्षा हो या रोजगार, सब […]

Read More