- तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, अवैध स्मैक बरामद
विजय कुमार
लखनऊ। यूपी में महिलाएं अवैध स्मैक की तस्करी का आसान जरिया बन गईं हैं। तस्कर इन महिलाओं को बहला-फुसलाकर स्मैक के करियर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह बाराबंकी से लाकर आसपास के जिलों में पहुंचा रही हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाओं ने इसके पीछे एक बड़े गिरोह का भी खुलासा किया है।
बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट पुलिस ने कोटवा सड़क निवासी मीना, रोशनी व कुमारी शिवानी को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक व नकदी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक किसके इशारे पर पकड़ी गई तीनों महिलाएं तस्करी कर रही हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।