- पलासियो मॉल के बाहर हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बदमाशों का दुस्साहस थम नहीं रहा है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर स्थित पलासियो मॉल के बाहर शनिवार रात गोलियों की बौछार से दहशत फैल गई। बेखौफ दबंगों के साथ हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गोलियों की गूंज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए फायरिंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।