प्यार…शादी…सुहागरात और फिर फुर्र… लुटेरी दुल्हन की कारस्तानी सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

  • छह लोगों से शादी और सुहागरात की कहानी पूरी कर चुकी थी पूनम
  • सातवें शिकार को हुआ शक तो शंकर ने पुलिस के साथ खोल दी पोल

वो प्यार करती है। रोमांटिक अदा से अपना दीवाना बना लेती है। शादी भी उसके बायें हाथ का खेल है। वो झट से दुल्हन भी बन जाती है। मेंहदी, संगीत, शादी से लेकर सुहागरात तक सारी रस्में निभाती है। लेकिन वो असल में प्यार नहीं करती। वो असल में शादी नहीं करती। वो लूटने का एक दांव बनाती है। लूटकर भाग लेती है। प्यार में फरार नहीं होती, प्यार तो अपने पैरों तले रौंदकर जेवर-गहना और रुपया पैसा लेकर भाग लेती है। इसीलिए बुंदेलखंड के हर शख्स की जुबां पर उसका नाम लुटेरी दुल्हन हो गया है। वो उल्लू कैसे बनाती है, प्यार की पींगे कैसे सिखाती है… इसे जानने के लिए आपको बुंदेलखंड से ‘नया लुक’ के सह सम्पादक देवेंद्र नाथ मिश्र की यह स्टोरी पढ़नी पड़ेगी…

नाम-पूनम।

काम-लूट-पाट कर फरार हो जाना।

तरीका-शादी के झांसे में फंसाना

बुंदेलखंड में आजकल इस किस्से को हर कोई चटखारे लेकर कह-सुन रहा है। बाँदा पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। वो अब तक छह लोगों के साथ शादी कर चुकी है। लेकिन शादी के बाद सुहागरात उन सभी पर भारी पड़ता रहा। सुहागरात के दिन ही वो नकदी-जेवरात उड़ाकर अपने कथित पति को कंगाल बनाकर फुर्र हो जाती थी। इस बार वो 7वें शिकार की तलाश में थी। एक व्यक्ति उसके प्रेम जाल मे फंस भी गया था। वो शादी करती और सुहागरात की नौबत आती, इससे पहले ही पुलिस ने इस गैंग को ही धर दबोचा। गैंग मे शामिल पूनम की फ़र्ज़ी माँ संजना गुप्ता व विमलेश वर्मा एवं धर्मेंद्र प्रजापति को भी पकड़ा है।

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग लीडर समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में उनके कारनामों के कई रहस्य उजागर हुए हैं। पकड़े गए गैंग लीडर ने बांदा जिले के ही जमालपुर क्षेत्र में छह लोगों को इस प्रकार की ठगी का शिकार बनाया था, जबकि लुटेरी दुल्हन ने इसके पहले फर्रुखाबाद, छतरपुर के सोयपुर व उरई में भी शादी की थी।

ये भी पढ़ें

कभी सल्लू मियां की डार्लिंग हुआ करती थी यह अभिनेत्री, आज विक्की की बनी जान, फोटो देख उड़ जाएंगे होश

लुटेरी दुल्हन का निशाना बांदा जिले के जमालपुर गांव का शंकर उपाध्याय भी बनने वाला था। गनीमत रही कि उसे शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दे दी, जिससे आरोपी युवती व उसके तीन साथियों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया। देहात कोतवाली के जमालपुर निवासी शंकर से बदौसा कस्बा के ग्राम बरछा निवासी विमलेश वर्मा ने शादी कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। शंकर ने विमलेश को पांच हजार रुपये एडवांस के तौर पर दे दिया था। लेकिन शक को धीरे-धीरे उसने पुख्ता किया और जब इस बात की तसल्ली हो गई कि यह पूरा गैंग लूटेरा है तो उसने पुलिस को सूचना दे दी और पूरा गैंग गिरफ्तार हो गया।

ऐसे काम करता था पूरा रैकेट…

पूरा रैकेट सादे तरीके से कोर्ट मैरिज के साथ शुरू करता था। शादी के बाद पूनम, दूल्हे के घर जाती और मौका पाकर गहने और पैसे चुराकर फरार हो जाती थी। पूनम के सातवें शिकार शंकर ने कहा कि उसे बताया गया कि लड़की कुंवारी है और रिश्ते की तलाश कर रही है।

Bundelkhand

नया लुक की खबर का असर : आखिकार मिल गई बांदा अधीक्षक को मुरादाबाद में तैनाती

छह माह बाद ही शासन ने बांदा से कर दिया मुरादाबाद तबादला अलीगढ़, गाजियाबाद के बाद अब मुरादाबाद में मचेगी धूम लखनऊ। न बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपइया… यह कहावत कारागार विभाग के तबादलों में चरितार्थ हो गई। आखिकार छह माह पहले गाजियाबाद से बांदा स्थानांतरित किए गए जेल अधीक्षक को मुरादाबाद जेल […]

Read More
Bundelkhand

बांदा अधीक्षक को तोहफा देने की तैयारी!

छह माह पहले ही हुई थी गाजियाबाद से बांदा तैनाती शासन में सेटिंग गेटिंग रखने वालों के लिए कोई नियम कानून नहीं लखनऊ। प्रदेश के कारागार विभाग में ऊंची पहुंच और सेटिंग गेटिंग हो तो आपके लिए नियम और कानून कोई मायने नहीं रखते है। साढ़े तीन साल अलीगढ़ और करीब इतना ही समय गाजियाबाद […]

Read More
Bundelkhand

झांसी अग्निकांड में जिम्मेदार कौन, अस्पताल प्रशासन या फिर अग्निशमन विभाग

आपदा के लिए तैयार नहीं था मेडिकल कॉलेज और चली गई दस शिशुओं की जान ए अहमद सौदागर लखनऊ। इससे पहले यानी वर्ष 2022 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से आठ लोगों की जान चली गई थी। झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन […]

Read More