लखनऊ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है। नीतीश अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 8 छक्के लगाए हैं, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के माइकल वॉन के 2002-03 एशेज सीरीज में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वॉन ने भी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में आठ छक्के लगाए थे।
रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। अपनी इस पारी में उन्होंने 176 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का जड़ा। नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाने वाले रेड्डी भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पूरी सीरीज के दौरान नीतीश ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 41, 38, 42, 42, 16 और अब शतक लगाकर टीम को मुश्किल समय में सहारा दिया है। इस सीरीज में नीतीश के 200 से ज्यादा रन हो चुके हैं। अब रेड्डी के पास ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। उनकी यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार पल बन गई है।