उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज। प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। SSB और पुलिस ने सभी पगडंडी रास्तों और आने-जाने वाले मार्गों पर गश्त बढ़ा दी है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश से लगी समूची नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं। सरहद के सभी पगडंडी रास्तों से लेकर आने जाने वाले मार्गों पर भी SSB के साथ पुलिस प्रशासन ने भी गस्त बढ़ा दिया है। खतरे को देखते हुए सीमा पर तैनात अन्य एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई हैं। DGP के निर्देश के बाद भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर आने-जाने वालों की भी सघन जांच तेज कर दी गई है। नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर CCTV से नजर रखी जा रही है। जबकि पगडंडी रास्तों पर डॉग स्क्वॉयड के अलावा जवानों का पहरा सख्त कर दिया गया है। जिले की 84 किलोमीटर खुली सीमा का फायदा उठाकर देश के दुश्मन देश में खलल ना डाल सकें इसको लेकर SSB के जवान हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर बनाए हुए है। बिना जांच पड़ताल के किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। SP सोमेंद्र मीना ने सीमावर्ती थानों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र के पगडंडी रास्तों को चिह्नित करें। जहां भी लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां सोलर लाइट के जरिए CCTV लगाएं। ऐसे पगडंडी रास्तों को चिह्नित करें जहां से अवांछनीय तत्वों के घुसने की आशंका सबसे ज्यादा हो।
सघन जांच के बाद ही मिल रहा है एंट्री
नेपाल सीमा के पगडंडी रास्तों का रविवार को SSB के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक नौतनवा, धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ गस्त किया और संवेदनशील रास्तों को चिह्नित किया। गस्त के दौरान पगडंडी रास्तों से आने-जाने वालों की सघन जांच-पड़ताल की गई। आईडी की जांच के बाद ही उन्हें भारत से नेपाल और नेपाल से भारत की सीमा में जाने दिया गया। महाकुंभ मेले के मद्देनजर सीमावर्ती थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को SSB के साथ समन्वय बनाकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में लगे सभी CCTV को दुरुस्त करने एवं संवेदनशील पगडंडी रास्तों को चिह्नित करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार सोलर लाइट का इस्तेमाल करने को कहा गया।