- ‘अपने लभर को धोखा दो मुझे भी डार्लिंग मौका दो’ जैसे गाने को रीयल लाइफ में किया साकार
- भागलपुर-रेलवे स्टेशन का वाकया, स्टेशन पति और 3 बच्चे ताकते रहे राह, भाग गई मां
नया लुक संवाददाता
भागलपुर। आज भोजपुरी गाने सुनते होंगे। ऊटपटांग गानों की तरह अब बिहार में खबरें भी ऊटपटांग आने लगी हैं। कुछ दिनों पहले एक गाना आया- ‘पियवा से पहिले हमार रहलू’। फिर गाना आया- ‘अपने लभर को धोखा दो मुझे भी डार्लिंग मौका दो’। इस तरह के गाने सुनकर झूमने वाले समाज को अब रीयल लाइफ में यह सीन देखना पड़ रहा है। वाकया-बिहार के भागलपुर जिले का है। एक पति अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा। गंतव्य पर जाने के लिए वो रेलगाड़ी का इंतजार कर रहा था, इसी बीच उसकी पत्नी प्रेमी संग फुर्र हो गई।
ये भी पढ़ें
प्यार…शादी…सुहागरात और फिर फुर्र… लुटेरी दुल्हन की कारस्तानी सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
भागलपुर की यह खबर समाज को झकझोर देने वाली है। यह पहला मामला नही है। इसके पहले भी –महिलाएं अपने पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो चुकी हैं। मिली खबरों के अनुसार यहाँ एक महिला अपने पति को नास्ता लेने के लिए भेजने के बाद अपने तीन बच्चो को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। मामला सुल्तानगंज स्टेशन का है। पीड़ित पति ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
पुलिस के प्राथमिक जाँच में पाया गया कि बतौर पीड़ित पति के वह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ सबौर जा रहा था। रास्ते में सुल्तानगंज स्टेशन पर पत्नी ने नाश्ता लाने के लिए कहा और खुद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पीड़ित पति के मुताविक उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और वह गुजरात की एक निजी कंपनी में काम करता है उसकी पत्नी भी उसी कंपनी में काम करती थी। जहां उसकी मुलाकात एक अन्य व्यक्ति से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
ये भी पढ़ें
कभी सल्लू मियां की डार्लिंग हुआ करती थी यह अभिनेत्री, आज विक्की की बनी जान, फोटो देख उड़ जाएंगे होश
पति ने बताया कि उसे इस बात का पहले से ही पता था और उसने अपनी पत्नी के भाई को भी इस बारे में बताया था। इसके बाद उसकी पत्नी अपने भाई के साथ गांव वापस चली गई थी। लेकिन कुछ दिन पहले वह वापस आई और फिर से उसके साथ सबौर जाने के लिए तैयार हो गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और महिला की तलाश में जुटी हुई है।