- सबसे अच्छी औसत के साथ चटकाए 200 विकेट
- आस्ट्रेलिया के लिए अबूझ पहेली बन गए हैं जसप्रीत
सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’
लखनऊ। बूम-बूम बुमराह। यानी भारत के तेज गेंदबाज। जवागल श्रीनाथ, कपिल देव और जहीर खान के गेंदबाजी दौर को देखते हुए लोग अब जसप्रीत बुमराह के दौर में पहुंच चुके हैं। तेज पिचों पर कहर बरपाने वाले वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई भारतीय बॉलर दबा देगा, ऐसा किसी ने शायद ही सोचा होगा। कम रनअप और अनोखे स्टाइल में गेंद फेंकने वाले बुमराह आज के दौर में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। यार्कर मैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके बुमराह के हाथ में देखते ही फैंस बूम-बूम की आवाज लगाने लगते हैं। इसके साथ ही उन्होंने वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर, लशिथ मलिंगा, एलन डोनाल्ड, मैकग्रा, जेसन गिलेस्पी और कोर्टली वाल्श जैसे सैकड़ों दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत ने रविवार को बार्डर-गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर डाले। ऐसा करने वाले वो रविंद्र जडेजा के साथ दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 ओवर में 80 पर दो विकेट था, उसके बाद 39 ओवर में 102 रन पर छह विकेट हो गया। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे सीरीज के दौरान अबूझ पहेली बने बुमराह ने अब तक 29 शिकार कर चुके हैं। उन्होंने चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने के साथ ही धावा बोल दिया। दूसरी तरफ से उनका साथ देते हुए तेज गेंदबाज सिराज ने भी एक छोर से विकेट निकाला। जसप्रीत ने लंच के बाद के सत्र में आस्ट्रेलिया के सबसे धांसू बल्लेबाज ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए सैम कोस्टांस को पवेलियन भेजकर आगाज किया और उसके बाद ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के किसी एक चक्र में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रविचंद्रन अश्विन के (2019-21) के WTC चक्र में 71 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है।
ये भी पढ़ें
कभी सल्लू मियां की डार्लिंग हुआ करती थी यह अभिनेत्री, आज विक्की की बनी जान, फोटो देख उड़ जाएंगे होश
इसी विकेट के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा के बराबर पहुंच गए। बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं। इसके पहले इस टेस्ट के पहले दिन भी बुमराह ने 34 ओवर गेंद फेंककर 75 रन दिए और तीन विकेट हासिल किया। वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज में बुमराह 29 विकेट चटकाए चुके हैं।
एक और रिकार्ड बुमराह के नाम…
भारतीय तेज गेंदबाज़ बुमराह ने मौजूदा ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 31 वर्षीय बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के नाम 14 टेस्ट में 74 विकेट हैं, जबकि अश्विन, जिन्होंने बुधवार को तीसरे टेस्ट के अंत में संन्यास की घोषणा की उनके नाम 14 टेस्ट में 63 विकेट हैं।
सबसे अच्छे औसत के साथ इस इलीट क्लब में मारी एंट्री
200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया है। उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं। औसत के मामले में उनके बाद ऑल टाइम लीजेंड मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, और कर्टली एम्ब्रोस हैं। जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है। आस्ट्रेलियाई दिग्गज मैकग्रा, पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम, श्रीलंका के चामिंडा वास और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड जैसे कई दिग्गज गेंदबाज उनसे काफी पीछे छूट गए।