- लैंडिंग गियर ख़राब होने से हुई यह घटना
- रनवे से कहीं और चला गया था विमान
नया लुक डेस्क
सियोल। आज का दिन दक्षिण कोरिया के लिए ‘BLACK SUNDAY’ साबित हुआ। वहाँ के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह हुए इस बड़े हादसे में सैकड़ों जानें चली गईं। खबरों के मुताबिक कोरिया के इस विमान हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है। खबरों के मुताबिक कुछ और लोग इस हादसे से शिकार हुए हैं, सरकार उन्हें किसी तरह सुरक्षित निकालने का कार्य कर रही है।अभी सभी शवों को नहीं निकाला जा सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ विमान में 181 लोग सवार थे, इनमें से सिर्फ दो लोग ही बच पाए हैं। ख़बरों के अनुसार ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण प्लेन रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई। यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था।आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।