द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा जयशंकर का अमेरिका दौरा

शाश्वत तिवारी

वाशिंगटन। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का रविवार को छह दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। विदेश मंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन से भी मुलाकात की, जिस दौरान दोनों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर उपयोगी चर्चा हुई।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा वाशिंगटन डी.सी. में एंटनी ब्लिंकन से मिलकर बहुत खुशी हुई। पिछले चार वर्षों में भारत-अमेरिका साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। इस बात पर सहमति हुई कि कई क्षेत्रों में हमारा सहयोग मजबूत हुआ है, साथ ही हमारे सहजता स्तर में भी वृद्धि हुई है। मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध हमारे आपसी हितों के साथ-साथ वैश्विक भलाई के लिए भी काम करेंगे।

अपनी इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री ने अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता की और विश्वास जताया कि इस विचार-विमर्श से दोनों देशों के बीच साझेदारी के निरंतर विकास में तेजी आएगी। जयशंकर ने सम्मेलन के बाद एक एक्स पोस्ट में लिखा वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की टीम और न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन और अटलांटा में स्थित हमारे महावाणिज्यदूतों के साथ एक उत्पादक (प्रोडक्टिव) दिन। प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए साझेदारी को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा की। साथ ही यूएसए में भारतीय समुदाय की बेहतर सेवा करने पर विचार साझा किए।

अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय वार्ता लगातार जारी है। जयशंकर का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर में अमेरिका यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हुआ है। विदेश मंत्री की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिनों बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे से भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे।

International

अफगानिस्तान में 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा भारत

न्यूयॉर्क। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि भारत का व्यापक दृष्टिकोण अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना और संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के तहत एक अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाना है। भारत ने यह भी कहा कि हमारी विकास साझेदारी में अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में फैली 500 से अधिक परियोजनाएं […]

Read More
International

वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले आज मनाया जाएगा गेलेंटाइन डे

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता 13 फरवरी को गैलेन्टाइन डे मनाया जाता है, जो हर साल वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले महिलाओं को एक-दूसरे के लिए जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है। सभी महिलाओं के पास एक ऐसा दोस्त होता है जो अपनी महिला साथियों का उत्साहवर्धन करता है। वह उनकी सबसे अच्छी […]

Read More
International

म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट के चंगुल से छुड़ाए गए आठ भारतीय

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र में नौकरी घोटाले के शिकार आठ और भारतीय नागरिकों को बचाया गया है। इन लोगों को घोटालेबाजों के चंगुल से छुड़ाकर फिलहाल थाईलैंड के माई सोत में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है। भारतीय नागरिक थाईलैंड सीमा के निकट स्थित म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र में 19 विदेशियों […]

Read More