उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज। सोनौली पुलिस ने आज एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में अपहृता व पीड़िता की बरामदगी व उनसे संबंधित वांछितों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे।
अभियान के तहत उपनिरीक्षक रामचंद्र राय मय हमराही कांस्टेबल अनिल यादव व महिला आरक्षी प्रेम शीला चौहान द्वारा थाना स्थानीय पर 29 दिसंबर 2024 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 191/2024 धारा 137(2),87 बीएनएस से संबंधित अपहृता व पीड़िता को आज बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त खुशिहाल पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र लगभग 19 वर्ष को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय जनपद महराजगंज अग्रेषित किया गया।