लखनऊ। भारत के अनुभवी पूर्व स्पिनर आर अश्विन की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दौरान अश्विन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे रोहित शर्मा और विराट के प्रशंसकों ने अपने स्टार खिलाड़ियों पर तंज समझ लिया।
बताया गया है कि अश्विन ने सोमवार सुबह 9:49 बजे लिखा कि अच्छे लीड तब उभरते हैं जब वे किसी भी चीज के लिए संकल्प दिखाते हैं। हालांकि, इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं था, लेकिन कोहली और रोहित के फैंस ने इसे उनके खिलाफ मान लिया और ट्रोलिंग शुरू कर दी। बढ़ते विवाद के बीच अश्विन ने स्पष्ट किया कि उनकी पोस्ट का मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं था। उन्होंने लिखा, कि ये ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास फैन क्लब है। लेकिन यह सफाई भी फैंस को शांत नहीं कर पाई। ट्रोल्स ने उन्हें कोहली और रोहित से जलने की सलाह दे डाली।
आखिरकार, अश्विन ने अपनी पोस्ट का मकसद साफ करते हुए बताया कि यह यशस्वी जायसवाल को लेकर थी, जिनके संकल्प और प्रदर्शन की वह सराहना कर रहे थे। इस सफाई के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ, लेकिन सोशल मीडिया (Social media) पर इस विवाद ने जमकर सुर्खियां बटोरी।