नोएडा: नए साल पर महंगे शौक के लिए चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा

  • नापाक इरादों पर पुलिस ने फेरा पानी और चोर पहुंच गए सलाखों के पीछे

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। नोएडा पुलिस ने युवकों के ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो नए साल पर महंगे शौक पूरी करने के लिए चोर बन गए। पुलिस ने कारोबारी के घर में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर नकदी व जेवरात बरामद किया है।

मामला नोएडा सेक्टर 30 से सामने आया है, जहां एक कारोबारी अमरदीप के घर पर 23 दिसंबर को बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बनाया गया और साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई।

मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए, चारों के पैर में लगी गोली

पुलिस को बदमाशों के नोएडा सेक्टर 18 में होने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो चारों चोर पुलिस को देखकर भागने लगे और फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो चारों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों की पहचान शाहनवाज, अनस, एजाज और समीर के रूप में हुई है।चारों बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली और नोएडा में रहते हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो लाख लाख रुपए की नकदी, चार तमंचे और फूड डिलीवरी कंपनी का ई-रिक्शा सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया है. उन्होंने ई-रिक्शा का इस्तेमाल लूट के लिए भी किया।

वह  23 दिसंबर को तड़के सुबह अमरदीप के घर पर ई-रिक्शा से गए, जिसमें एजाज और सलीम एक डिब्बे में छिपकर घर में पहुंचे. पूछताछ में पुलिस ने बताया कि वह चोरी के इरादे से घर में गए थे, जहां का गेट भी उन्हें पहले से खुला मिला था। अदंर गए तो एक लड़की जगी हुई थी. बदमाशों ने उसके सिर पर बंदूक तान दी और फिर बंदूक की नोक पर लूट की।

Uttar Pradesh

बिजली विभाग ने बकाया में काट दी 40 गावों की बिजली, मचा हाहाकार

बृजेश चतुर्वेदी तिर्वा। सौभाग्य योजना के तहत वितरण किए गए बिजली कनेक्शनों का बिल जमा न होने पर SDO ने 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इससे न केवल बकायेदार, बल्कि समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं। बताया गया है कि ठठिया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों […]

Read More
Uttar Pradesh

वृद्धाश्रम में वितरण किया फल

प्रतापगढ़। चिलबिला के महुली में नए वर्ष की शुरुआत वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर किया गया और संस्था के संस्थापक युवा समाज सेवी अमन गुप्ता ने कहा कि वृद्ध हमारे सम्माननीय और समाज की नींव हैं। बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है। समाज में ऐसी विकृति आ गई है कि लोग अपने ही परिवार के मुखिया […]

Read More
Uttar Pradesh

गरीब व जरूरतमंदो को ठंड से बचाना पुनीत कार्य : शुक्ल

अधिवक्ता परिषद ने जरूरतमंदो में बांटा कम्बल प्रतापगढ़। भीषण सर्दी में गरीब व जरूरतमंदो को कंबल देकर सर्दी से बचाना पुण्य का काम है। उक्त बातें फौजदारी के वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता राममिलन शुक्ल ने गुरुवार को अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह की प्रेरणा व मार्गदर्शन से प्रतापगढ़ ईकाई द्वारा दीवानी न्यायालय […]

Read More