
- आरोपी गिरफ्तार, वजह साफ नहीं पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
- नाका क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । पुलिस अफसरों के तमाम दावों के बावजूद साल के पहले दिन एक शख्स ने अपनी मां सहित पांच लोगों की निर्मम हत्या कर सनसनी फैला दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने खूनी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मां सहित पांच लोगों की जान क्यों इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
बताया जा रहा है कि आगरा से लखनऊ आकर मंगलवार रात एक अरशद नाम का युवक मां सहित पांच लोगों के साथ नाका क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल में ठहरा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात किसी कारण को लेकर अरशद ने मां और चार बहनों को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इस घटना को घरेलू कलह माना है। पुलिस जांच में जुट गयी है।
सनाका के पुलिस के मुताबिक आरोपी अरशद ने पारिवारिक कलह के कारण मां और उसकी चार बहनों की हत्या कर दी। आरोपी अरशद ने इस हादसे को कबूल भी किया है। मृतकों में नौ वर्षीय आलिया, 19 वर्षीय अल्शिया, 16 वर्षीय अक्सा और 18 वर्षीय रहमीन अस्मा शामिल हैं।आगरा के इस्लाम नगर के तेहड़ी बगिया के कुबेरपुर के रहने वाले इस परिवार के साथ हुई इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।