विधायक पर वारः थोड़ी सी तू..तू.. मैं…मैं… और धाँय से चली गोली, तीन के ख़िलाफ़ मुकदमा

  • लखीमपुर खीरी के विधायक सौरभ सिंह पर कुछ लोगों ने किया जानलेवा हमला
  • घर से 100 मीटर दूर पत्नी संग वॉक कर रहे थे विधायक, कहा-सुनी में चली गोली

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। नए साल का पहला दिन और जश्न में डूबा प्रदेश। यदि उस दिन कोई बड़ी वारदात हो जाए तो चिंताजनक स्थिति कही जा सकती है। घर के पास शराब पी रहे युवकों को स्थानीय विधायक (MLA) ने मना क्या किया, उन्होंने उन पर फायरिंग झोंक दी। घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले की है। स्थानीय भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हमलवारों ने फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर विधायक का सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुँचा तो हमलावर भगा निकले। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। विधायक पर फायरिंग की घटना आसपास के लोगों के दिलों में घर कर गई है। लोगों का कहना है कि जब विधायक पर गोलीबारी हो सकती है तो आम जनता इस माहौल में कैसे सुरक्षित रह सकती है?

ख़बरों के मुताबिक़ लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) के विधायक सौरभ सिंह सोनू पत्नी के साथ टहलने निकले थे। वह अपने पिता और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे। घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उन्होंने देखा कि दो युवक शराब पी रहे हैं। जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया, तो वे नाराज हो गए। बातचीत गाली-गलौज और बहस में बदल गई।

गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद पहुँचा गार्ड

गोली चलने की आवाज सुनकर उनके सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्ड को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। इसके बाद, विधायक ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। भाजपा विधायक पर फायरिंग की जानकारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आसपास के CCTV खंगालने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि तीन ‌संदिग्धप लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

कौन है सौरभ सिंह ‘सोनू’

सौरभ साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी सुनील कुमार लाला को 24 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर विधायक बने हैं। सौरभ सिंह के पिता जुगल किशोर पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। जुगल किशोर कभी मायावती के खास माने जाते थे।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More