
प्रतापगढ़। चिलबिला के महुली में नए वर्ष की शुरुआत वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर किया गया और संस्था के संस्थापक युवा समाज सेवी अमन गुप्ता ने कहा कि वृद्ध हमारे सम्माननीय और समाज की नींव हैं। बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है। समाज में ऐसी विकृति आ गई है कि लोग अपने ही परिवार के मुखिया को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं। कार्यक्रम के इस मौके पर संस्था के संस्थापक प्रत्यूष पाण्डेय के साथ-साथ प्रशान्त पाण्डेय , अंकिता तिवारी, युवा समाज सेवी अमन गुप्ता ,वंश वर्धन सिंह प्रतीक मिश्रा रुद्राक्ष शर्मा अभिषेक कुमार।सौरभ गुप्ता शनि कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।