भूकंप प्रभावित वानुअतु की मदद के लिए आगे आया भारत

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। भारत ने वानुअतु में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद देश को तत्काल 5 लाख अमेरिकी डॉलर की राहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। भारत की ओर से यह कदम उसकी ग्लोबल साउथ और भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 17 दिसंबर 2024 को दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित वानुअतु के तट के पास आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ। भारत की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि से तटीय देश को पुनर्निर्माण और राहत कार्यों में मदद मिलेगी।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को मदद भेजने के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच के तहत एक करीबी मित्र और भागीदार के रूप में और वानुअतु के मैत्रीपूर्ण लोगों के साथ एकजुटता के संकेत के रूप में भारत सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रयासों का समर्थन करने के लिए 5 लाख अमेरिकी डॉलर की राहत सहायता प्रदान करती है।

मंत्रालय ने कहा भारत प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई कठिनाई और तबाही के समय वानुअतु के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित भारत की इंडो-पैसिफिक महासागर पहल (IPOI) का एक महत्वपूर्ण स्तंभ आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन है। भारत मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के लिए प्रतिबद्ध है और इस क्षेत्र में एक जिम्मेदार और दृढ़ प्रतिक्रियाकर्ता (रिस्पोंडर) बना हुआ है। भारत ने हमेशा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभावित देशों के साथ सहयोग किया है। भारत की यह सहायता अंतरराष्ट्रीय समाज और खासतौर पर ग्लोबल साउथ (गरीब एवं विकासशील देश) के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।

International

विश्व ब्रेल दिवस आज : आंखों की रोशनी खो चुके लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है आज का दिन

ब्रेल लिपि का आविष्कार कर विज्ञान जगत में तहलका मचा चुका है एक शख्स फ्रांस में जन्में एक अँखविहीन व्यक्ति ने किया था ईजाद अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हर साल चार जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन वैश्विक स्तर पर दृष्टिबाधितों के लिए बेहद अहम दिन है। इस […]

Read More
International

भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को भेजी सहायता

 शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत ने जंगल की आग से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया को मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें अग्निशमन उपकरण और दवाइयां इत्यादि शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को मानवीय […]

Read More
International

द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा जयशंकर का कतर दौरा

शाश्वत तिवारी दोहा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा की तथा हालिया क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा […]

Read More