- अधिवक्ता परिषद ने जरूरतमंदो में बांटा कम्बल
प्रतापगढ़। भीषण सर्दी में गरीब व जरूरतमंदो को कंबल देकर सर्दी से बचाना पुण्य का काम है। उक्त बातें फौजदारी के वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता राममिलन शुक्ल ने गुरुवार को अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह की प्रेरणा व मार्गदर्शन से प्रतापगढ़ ईकाई द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहा। इस दौरान शुक्ल ने कहा कि गरीब असहायों के मदद हेतु आर्थिक रुप से मजबूत लोगों कों आगे आना चाहिए। इस दौरान दिवानी न्यायालय के बाहर दुकान रखकर अपनी जीविका का निर्वहन कर रहे जरूरतमंदो में कम्बल वितरण किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भीषण ठंड में समाज के सामर्थ्य वान लोगों को जरुरतमंद को ठंड से बचाव हेतु वस्त्र व अन्य उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करानी चाहिए। अंत में परिषद के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं में राष्ट भाव से ओत-प्रोत होकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह कंबल वितरण की शुरुआत जो आज हुई है वह ठंड भर जारी रहेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप स्वीटी मिश्रा, प्रभाकर यादव, आशीष गुप्ता, अनुराग मिश्र, अश्वनी पाण्डेय सहित आदि मौजूद रहे।