नववर्ष पर शराब पीने के मामले में टॉप पर रहा यूपी, तीसरे नंबर पर रही दिल्ली

नई दिल्ली।  देश-भर में लोगों ने बड़े धूमधाम से नववर्ष मनाया। कुछ लोगों ने नववर्ष पर भगवान की पूजा अर्चना की,तो कुछ लोगों ने जरूरतमंदों को दान किया।कुछ लोगों ने जमकर डीजे पार्टी की और खूब शराब गटकी। देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों ने नववर्ष पर करोड़ की शराब गटकी है। नववर्ष पर शराब पीने का देशवासियों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।नववर्ष पर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 600 करोड़ रुपये की शराब बिकी है,दिल्ली-एनसीआर में 400 करोड़ की शराब बिकी है। दिल्ली ही नहीं विश्व के लोग भी नववर्ष पर हजारों करोड़ की शराब गटकी है।

देश में शराब गटकने के मामले में लोगों ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है।इसके अलावा कर्नाटक में 308 करोड़ की शराब बिकी है,तेलंगाना में 402 करोड़ रुपये की शराब बिकी है, केरल में 108 करोड़ रुपये की शराब बिकी है। ऑनलाइन एप्स पर चकना के तौर पर आलू भुजिया,चिप्स और आइस क्यूब की सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं।

उत्तराखंड में भी नववर्ष बड़े धूमधाम से मनाया गया।यहां लगभग 15 करोड़ रुपये की शराब बिकी है।सबसे ज्यादा शराब देहरादून और नैनीताल जैसे टूरिस्ट प्लेस पर बिकी है। उत्तराखंड में एक दिन के लिए शराब बेचने के लिए कुल 600 बार लाइसेंस जारी किये गए थे,जिनमें 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बेची गईं हैं।

उत्तर प्रदेश ने भी शराब गटकने के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी है।नववर्ष पर 600 करोड़ की शराब बिकी है।अकेले नोएडा में दो दिनों में 16 करोड़ की शराब नोएडा के लोग गटक ग‌ए है,जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More