- छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
- बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल ने खूब लुभाया
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी चिनहट क्षेत्र के अयोध्या रोड मटियारी चौराहे के पास स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विज्डम फेस्टा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के लजीज व्यंजन का स्टाल लगाए। बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल पर जाकर अभिभावकों ने व्यंजनों की खरीदारी कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और लजीज व्यंजनों में चाट, पिज्जा, मोमोस, चाय, बर्गर टिक्की मीठा पान व तरह-तरह के कला पेश करने के अलावा कई तरह के प्रोजेक्ट बनाया।
बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को स्कूल में आए हुए सभी अभिभावकों ने खूब सराहा। इस मौके पर कॉलेज की प्रबंधिका के अलावा प्रधानाचार्य इरम , अध्यापक राम तिलक यादव, कल्लू राम सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।