भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को भेजी सहायता

 शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। भारत ने जंगल की आग से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया को मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें अग्निशमन उपकरण और दवाइयां इत्यादि शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी है। अग्निशमन उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा किट, दवाइयां और अन्य उपयोगी वस्तुओं से युक्त यह खेप बोलीविया के लिए रवाना हो गई है। कुल मिलाकर, 16 टन अग्निशमन उपकरण और संबंधित राहत सामग्री भेजी जाएगी। यह सहायता जंगल की आग से होने वाले पर्यावरणीय संकट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में भी मदद करेगी।

बोलीविया ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण सितंबर 2024 में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया था। राष्ट्रीय आपातकाल से देश को अंतरराष्ट्रीय सहायता का त्वरित समन्वय करने में मदद मिली है। आग पर नजर रखने वाली ब्राजील की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी इनपे के अनुसार, बोलीविया में 2010 के बाद से सबसे अधिक संख्या में जंगल की आग लगी है, जिसमें 2024 में 30 लाख हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गए।

बता दें कि भारत आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) रणनीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10-सूत्रीय एजेंडे के अनुरूप आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए समावेशी और सक्रिय कार्यों को लागू करने के प्रति कटिबद्ध है। भारत प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले देशों के सहयोग के लिए हमेशा खड़ा रहा है। भारत ने हाल ही में अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (वर्किंग ग्रुप) की स्थापना की थी और कई बैठकों के दौरान दुनियाभर में आने वाली आपदाओं का असर सीमित करने के लिए सभी देशों को एकजुट होकर नीति बनाने का आह्वान किया था।

International

विश्व ब्रेल दिवस आज : आंखों की रोशनी खो चुके लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है आज का दिन

ब्रेल लिपि का आविष्कार कर विज्ञान जगत में तहलका मचा चुका है एक शख्स फ्रांस में जन्में एक अँखविहीन व्यक्ति ने किया था ईजाद अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हर साल चार जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन वैश्विक स्तर पर दृष्टिबाधितों के लिए बेहद अहम दिन है। इस […]

Read More
International

द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा जयशंकर का कतर दौरा

शाश्वत तिवारी दोहा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा की तथा हालिया क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा […]

Read More
International

भूकंप प्रभावित वानुअतु की मदद के लिए आगे आया भारत

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत ने वानुअतु में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद देश को तत्काल 5 लाख अमेरिकी डॉलर की राहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। भारत की ओर से यह कदम उसकी ग्लोबल साउथ और भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 17 दिसंबर 2024 […]

Read More